newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tauqeer Raza Khan : 15 मार्च को दिल्ली कूच करेगा मौलाना तौकीर; बोला, ‘सड़क पर जहां भी जगह मिलेगी नमाज अदा करेंगे…

Tauqeer Raza Khan : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल चीफ तौकीर रजा ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि सरकार मनमाने तरीके से आरोपी के घर बुलडोजर चला रही है। यह अधिकार न्यायालय का है। बुल्डोजर चलाकर नुकसान करना सही नहीं है। तौकीर रजा ने कहा कि जिसने अपराध किया, आरोपी वह है न कि उसके घर वाले। आरोपी के घरवाले निर्दोष हैं।

बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार को झूठी बताया। मौलाना तौकीर रज़ा ने तिरंगा यात्रा का किया ऐलान करते हुए पैदल मार्च करने और हाथो में तिरंगा लेकर दिल्ली करने की बात कही। इसके साथ ही मौलाना ने यह भी कहा की यात्रा के दौरान जहां कहीं भी सड़क पर जगह मिलेगी वहां पर हम नमाज भी अदा करेंगे। आपको बता दें कि 15 मार्च से ये तिरंगा यात्रा होगी शुरू और 21 मार्च को खत्म होगी। खान ने बताया कि कानून के दायरे में रहकर मुसलमान को अपनी मस्जिदों की हिफाजत के लिए आगे आना होगा। पुलिस सरकार के अनुसार काम कर रही है। हम सरकार के खिलाफ 15 दिन इंतजार के बाद दिल्ली कूच करेंगे।

मौलाना ने कहा कि पूरे देश से मोहब्बत करने वाले तमाम मुसलमान अपने-अपने इलाकों से निकलकर दिल्ली पहुंचकर तिरंगा यात्रा करेंगे और राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे। 21 मार्च को यात्रा दिल्ली में खत्म होगी। ज्ञापन देने वालों में 15 लोगों को शामिल किया जाएगा। बाकी समर्थन में तमाम लोग खास तौर से मुसलमान शामिल होंगे। यात्रा 15 मार्च से शुरू होगी।

आपको बता दें कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल चीफ तौकीर रजा ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि सरकार मनमाने तरीके से आरोपी के घर बुलडोजर चला रही है। यह अधिकार न्यायालय का है। बुल्डोजर चलाकर नुकसान करना सही नहीं है। तौकीर रजा ने कहा कि जिसने अपराध किया, आरोपी वह है न कि उसके घर वाले। आरोपी के घरवाले निर्दोष हैं। उनका नुकसान करना सही नहीं है, यह काम अदालत का है। अदालत के फैसले अदालत पर रहने दिया जाए। संपति ने कोई अपराध नहीं किया है। किसी भी हालत में बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए। पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ने का है, सजा देने का काम अदालत का है।