newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: श्रमिकों के पलायन पर मायावती ने केजरीवाल की लगाई क्लास, कहा- पहले भी हाथ जोड़कर…

Uttar Pradesh: मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुःखद।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने श्रमिकों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर जोरदार प्रहार किया है। बसपा अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की तरह दिल्ली के सीएम फिर से नाटक कर रहे हैं। यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मायावती ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी कई मौकों पर वह लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जमकर खरी खोटी सुना चुकी है।

Migrant Workers Majdoor

मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुःखद।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहाँ कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

Mayawati

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा कि, साथ ही, पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को ”फ्री” में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बीएसपी की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुनः यह मांग।