newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑक्सीजन निर्यात को लेकर NDTV समेत कई ने फैलाई भ्रांति, लेकिन जब खुल गई पोल तो खबर कर दी डिलीट

Coronavirus: दरअसल हाल ही में भारत सरकार ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि जिसमें बताया जा रहा है कि जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक भारत ने 9,884 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया गया है। कुछ मीडिया चैनलों में यह रिपोर्ट दी जा रही है कि भारत ने 31 मार्च 2021 तक लगभग 9300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार अपना कहर बरपा रहा है। हर दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटे में 3,14,835 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,104 लोगों की मौत हुई है। एक तरफ जहां पूरा देश इस समय बढ़ते कोरोना मरीज और उनके लिए हो रही ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ मुश्किल की इस घड़ी में कुछ मीडिया चैनलों द्वारा कई भ्रामक खबरें चलाई जा रही है। दरअसल हाल ही में भारत सरकार ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि जिसमें बताया जा रहा है कि जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक भारत ने 9,884 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया गया है। कुछ मीडिया चैनलों में यह रिपोर्ट दी जा रही है कि भारत ने 31 मार्च 2021 तक लगभग 9300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया है।

Medical Oxygen

सरकार ने मीडिया में दिखाई जा रही इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। इतना ही नहीं वास्तविक तथ्यों के सामने आने के बाद मीडिया समूहों की पोल खुल गई तो इन मीडिया समूहों ने अपनी रिपोर्ट डिलीट कर दी। आपको बता दें कि एनडीटीवी, न्यूज 18 और मनी कंट्रोल जैसे मीडिया ग्रुप ने भारत के ऑक्सीजन निर्यात से संबंधित तथ्यों को अनदेखा करके भ्रामक रिपोर्ट दिखाई।

Oxygen

सबसे पहले बात करें तो, फेक न्यूज फैलाने के लिए एनडीटीवी ने भारत के ऑक्सीजन निर्यात पर भ्रामक खबर चलाई। केंद्र सरकार के द्वारा ऑक्सीजन निर्यात पर पूरी स्थिति साफ कर देने के बाद भी NDTV ने यह आरोप लगाया कि 2020 की तुलना में जनवरी 2021 में भारत का ऑक्सीजन निर्यात 700% बढ़ा है।

इसके अलावा मनी कंट्रोल और न्यूज 18 ने यह दावा किया कि साल 2021 के पहले तीन महीनों में भारत ने 9300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया। लेकिन, मनी कंट्रोल ने यह नहीं बताया कि निर्यातित ऑक्सीजन मेडिकल ऑक्सीजन है या नहीं। हालांकि, ऑक्सीजन के निर्यात से संबंधित तथ्यों के सबके सामने आने के बाद मनी कंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट डिलीट कर दी।

वहीं सरकार के सूत्रों ने इन मीडिया रिपोर्ट्स को भ्रामक बताया क्योंकि इन रिपोर्ट्स में जिस ऑक्सीजन की बात की जा रही है वह औद्योगिक ऑक्सीजन है जो कि मेडिकल ऑक्सीजन से कहीं अलग होती है।

सरकार के सूत्रों के अनुसार निर्यातित ऑक्सीजन 2 प्रकार की होती है, एक औद्योगिक ऑक्सीजन और दूसरी मेडिकल ऑक्सीजन। 2020-21 के दौरान अप्रैल से फरवरी के मध्य भारत ने 9884 मीट्रिक टन औद्योगिक ऑक्सीजन का निर्यात किया, जबकि इसी दौरान मात्र 12 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का निर्यात हुआ।