newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: हाथ में मेहंदी, माथे पर बिंदी, ‘शादी के जोड़े’ में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, अब हो रही तारीफ

Gujarat: सौराष्ट्र युनिवर्सिटी में शिवांगी की बैचलर ऑफ सोशल वर्क सेमेस्टर-5 की परीक्षा थी। शादी के दिन अपने पति के साथ शिवांगी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची। शादी से ज्यादा शिवांगी बगथरिया और उनके परिवार ने शिक्षा का महत्व देना समाज को एक संदेश देता है कि शिक्षा आज लोगों के लिए क्या अहमियत रखती है।

नई दिल्ली। एक समय था महिलाओं के लिए शादी उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता था। लेकिन आज के समय में महिलाएं शादी से जरूरी अपनी पढ़ाई और भविष्य को महत्ता दे रही है। शादी और शिक्षा के बीच शिक्षा को अहमियत देने वाली एक घटना गुजरात के राजकोट से सामने आई है जहां एक युवती हाथ में चूड़ी, माथे पर बिंदी, शादी का जोड़ा पहने परिक्षा देने पहुंची। ये लड़की शिवांगी बगथरिया है जो अपनी शादी वाले दिन परीक्षा देने पहुंची। जब शिवांगी बगथरिया दुल्हन के जोड़े में परिक्षा हॉल पहुंची तो उसे देख हर कोई हैरान रह गया। शिवांगी बैचलर ऑफ सोशल वर्क की परीक्षा देने पहुंची थी।

gujrat rajkot

शादी के जोड़ें में परिक्षा देने आई शिवांगी का कहना है कि उसके लिए पढ़ाई शादी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वो अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद समाज सेवा करना चाहती है। शिवांगी का कहना है कि जब उनकी शादी की तारीख को तय किया गया था तब परिक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था। जब हमें पता चला कि हमारी शादी वाले दिन ही परिक्षा है तो हमने शादी के मुहूर्त को थोड़ा लेट किया जिससे की वो परीक्षा दे सकें।

kajal

पति के साथ परीक्षा देने पहुंची थी शिवांगी

सौराष्ट्र युनिवर्सिटी में शिवांगी की बैचलर ऑफ सोशल वर्क सेमेस्टर-5 की परीक्षा थी। शादी के दिन अपने पति के साथ शिवांगी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची। शादी से ज्यादा शिवांगी बगथरिया और उनके परिवार ने शिक्षा का महत्व देना समाज को एक संदेश देता है कि शिक्षा आज लोगों के लिए क्या अहमियत रखती है।