newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घर जाने में हो रही देरी से मजदूरों का प्रदर्शन, कहीं सड़क जाम तो कहीं पुलिस पर पथराव

गुजरात के सूरत में एक बार फिर सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का गुस्सा दिखा। यहां कडोदरा इलाके में हजारों की संख्या में मजदूर सड़क पर आए और घर जाने की मांग करने लगे।

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से देश के कई राज्यों में फंसे मजदूरों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। ऐसे में कहीं सड़क जाम तो कहीं पुलिस पर पथराव की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें कि लॉकडाउन में लंबे वक्त से फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को अब घर जाना धीरे-धीरे नसीब तो हुआ है लेकिन, कई जगह लगातार देरी होने की वजह से मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया है।

ludhiyana workers

घर जाने को लेकर आंध्र प्रदेश के कोवुरू में सोमवार को बड़ी संख्या में मजदूर सड़कों पर उतरे और अपने घर जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। जब सड़क पर भीड़ बेकाबू हो गई, तो पुलिस की तरफ से सभी को काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज किया गया, इस दौरान भगदड़ का माहौल देखने को मिला। पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर पत्थर फेंके गए थे, जिसके बाद लाठीचार्ज करना पड़ा।

Migrant

 

इसके अलावा पंजाब के लुधियाना में भी मजदूर बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। यहां मजदूरों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, ऐसे में तुरंत घर भेजने की व्यवस्था की जाए। मजदूरों के हंगामे के बाद स्थानीय प्रशासन ने एक नंबर जारी किया और मजदूरों से मांग करते हुए कहा कि वो इस नंबर पर अपना पता और मांग बताएं, उस हिसाब से राशन की व्यवस्था की जाएगी।

Madhya Pradesh Lockdown

वहीं गुजरात के सूरत में एक बार फिर सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का गुस्सा दिखा। यहां कडोदरा इलाके में हजारों की संख्या में मजदूर सड़क पर आए और घर जाने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई, मजदूरों की ओर से कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।