newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi: UCC के बारे में ओवैसी ने कही ऐसी बात, भड़के लोगों ने लगा दी जमकर क्लास, कहा- तुम्हारी भलाई के लिए ही…..!

Owaisi : ध्यान रहे कि ओवैसी का उपरोक्त बयान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के उस बयान की प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “हर कोई यूसीसी का समर्थन करता है। कोई भी मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि उसका शौहर तीन और बीवियाँ लेकर घर आए… तीन निकाह करे। ऐसा कौन चाहेगा? यह मेरा मुद्दा नहीं है, यह मुस्लिम माताओं और महिलाओं का मुद्दा है।”

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी किसी न किसी मसले पर अपनी बेबाक राय को लेकर दिए गए अपने बयानों की वजह से सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते ही हैं। लेकिन कई बार उन्हें अपने इन बेबाक राय की वजह से लोगों के कहर का शिकार होना पड़ता है। अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है कि वे लोगों के कहर का शिकार हो गए हैं। जी हां…आपको बताते चलें कि वे अपनी बेबाक राय की वजह से लोगों के कहर के शिकार हो रहे हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने यूनियन सिवल कोड को लेकर अपनी राय जाहिर की है, जिस पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उनके विचार लोगों को रास नहीं आए  और फिर भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर उन्होंने यूसीसी को लेकर ऐसा क्या कह दिया था।

Owaisi counterattack on the statement of Tejashwi Surya statement GHMC  ELECTION 2020 - तेजस्वी सूर्या के बयान पर ओवैसी का पलटवार, पूछा- अमित शाह  सो रहे थे क्या, जो 30 हजार रोहिंग्या

यूसीसी को लेकर क्या बोले थे ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि,  ‘बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है और आप समान नागरिक संहिता के बारे में चिंतित हैं। हम इसके खिलाफ हैं। विधि आयोग ने भी कहा है कि भारत में यूसीसी की जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा कि जब भाजपा शासित राज्यों ने इसे लागू करने की इच्छा व्यक्त की है तो इसे पूरे देश में लागू करे की जरूरत नहीं है।‘ ओवैसी ने आगे कहा कि ओवैसी ने कहा कि वहाँ का कानून एक हिंदू पुरुष को दूसरी पत्नी की अनुमति देता है। कानून के अनुसार, अगर पहली पत्नी 30 वर्ष की हो गई है और उसका कोई बेटा नहीं है तो उसका पति दूसरी शादी कर सकता है। उन्होंने कहा, “हिंदू अविभाजित परिवार की तरह मुस्लिमों, सिखों और ईसाइयों को कर में छूट क्यों नहीं है?”

यहां देखिए ओवैसी के बयान का वीडियो..!

ध्यान रहे कि ओवैसी का उपरोक्त बयान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के उस बयान की प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “हर कोई यूसीसी का समर्थन करता है। कोई भी मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि उसका शौहर तीन और बीवियाँ लेकर घर आए… तीन निकाह करे। ऐसा कौन चाहेगा? यह मेरा मुद्दा नहीं है, यह मुस्लिम माताओं और महिलाओं का मुद्दा है।”

अब उनके इसी बयान की प्रतिक्रिया के रूप ओवैसी का उपरोक्त बयान सामने आया है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके बयान को सुनने के बाद लोगों का गुस्सा अपने सांतवे आसमान पर पहुंच गया और लोगों न एआईएमआईएम के नेता की जमकर क्लास लगा डाली।

ओवैसी की लगाई भड़के लोगों ने क्लास