newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया, कल ही नेशनल कांफ्रेंस से दिया था इस्तीफा

J&K: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया ने बीजेपी का दामन लिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, धर्मेंद्र प्रधान और जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया ने बीजेपी का दामन लिया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, धर्मेंद्र प्रधान और जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। बता दें कि दोनों ही नेताओं ने एक दिन पहले ही नेशनल कांफ्रेंस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था, और आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमओएस जितेंद्र सिंह के छोटे भाई देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं।

कांग्रेस पार्टी से उनका जाना से एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है। वह तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार का पद छोड़ने के बाद 2011 से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे। पिछले कई दिनों से डॉ फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के कुछ अन्य नेताओं की ओर से अनुनय-विनय के बाद, राणा एनसी छोड़ने के लिए दृढ़ थे। उन्होंने दावा किया था कि जम्मू क्षेत्र में रहने वाले लोगों के हितों की रक्षा के लिए ये फैसला किया जा सकता है।

बता दें कि राणा ने 30 जनवरी को ‘जम्मू घोषणा पत्र’ का प्रस्ताव भी किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों और समुदायों में एकजुटता और विश्वास बहाल करने पर जोर दिया जा रहा था। जम्मू के इस घोषणा पत्र का प्रस्ताव रखने के बाद राणा का कहना था कि बीजेपी एकमात्र ऐसी बड़ी पार्टी है जिसने इस पर ‘बड़ी प्रतिक्रिया’ दी है।