newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: TRP के लिए भारत की बेटी मीराबाई चानू से टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान किए जाते रहे बेतुके सवाल

Tokyo Olympics: इसी कड़ी में एक मशूहर न्यूज चैनल ने मीराबाई चानू का साक्षात्कार लिया। लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने उनसे ओलंपिक से जुड़े सवाल पूछने की जगह बेतुके प्रश्न किए। रिपोर्टर ने मीराबाई चानू से गाना गाने की मांग कर डाली।

नई दिल्ली। शनिवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत की बेटी मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने बड़ा इतिहास रचा। मीराबाई ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक दिलाया। मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। खास बात ये है कि उन्होंने ओलंपिक के महिला वेटलिफ्टिंग में 21 साल के पदक को सूखे को खत्म किया। मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला हैं। इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था। एक तरफ जहां पूरे भारत में मीराबाई चानू की इस कामयाबी को लेकर जमकर तारीफ कर रहे है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। वहीं दूसरी तरफ कुछ मीडिया चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने में जुटे रहे। कई चैनलों ने भारत की बेटी मीराबाई का इंटरव्यू भी लिया।

Mirabai Chanu

इसी कड़ी में एक मशूहर न्यूज चैनल ने मीराबाई चानू का साक्षात्कार लिया। लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने उनसे ओलंपिक से जुड़े सवाल पूछने की जगह बेतुके प्रश्न किए। रिपोर्टर ने मीराबाई चानू से गाना गाने की मांग कर डाली। जिसके बाद मीराबाई चानू ने गाना गाने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं रिपोर्टर ने देश की शान बढ़ाने वाली से उनका फेवरेट सिंगर तक पूछ डाला। इसे पता चलता है कि आज टीआरपी की दौड़ के लिए टीवी चैनल कुछ भी  सवाल कर देते है।

बता दें कि उनका जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा है। उनके पिता सैखोम कृति मीटी और माता टॉम्बी लीमा ने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मीराबाई जब छोटी थीं तब वो और उनके भाई जंगलों से लकड़ियां लाया करते थे। बताया जाता है कि मीराबाई भारी से भारी लकड़ियों के बंडल को आसानी से उठा लेती थीं, जबकि उनके भाई ऐसा नहीं कर पाते थे। जब वो 12 साल की थीं तब उनके परिवार ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।