newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Hijab Row: हिजाब गर्ल मुस्कान के घर मीडिया से बदसलूकी, इस सवाल पर भड़के घरवालों ने भगाया

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक उसके रिपोर्टर ने मुस्कान के घर में रखे गुलदस्ते और उन्हें मिले गिफ्ट की फोटो और वीडियो भी लिए थे। हिजाब गर्ल के भड़के घरवालों ने उन्हें भी डिलीट करा दिया। मुस्कान के पिता ने अपने बेटे को हिदायत भी दी कि घर में जो भी लोग आ-जा रहे हैं, उनपर वो नजर रखे।

मांड्या। कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान अल्लाह ओ अकबर का नारा लगाकर फेमस हुई मुस्कान के घर पर मीडिया से बदसलूकी हुई। हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ के रिपोर्टर मुस्कान का इंटरव्यू करने उसके सादातनगर स्थित घर पर पहुंचे। इंटरव्यू उस वक्त तक तो ठीक चला, जब तक हिजाब पर बात होती रही। जैसे ही रिपोर्टर ने मुस्कान से पूछा कि अल्लाह ओ अकबर का नारा लगाकर वो फेमस हो गई हैं और उन्हें कई जगह से गिफ्ट मिल रहे हैं, तो मुस्कान ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसके घरवाले रिपोर्टर पर भड़क गए और वहां से उन्हें भगा दिया। परिजनों ने रिपोर्टर को धमकी दी और कई फोटो और वीडियो डिलीट भी करा दिए।

hijab row

अखबार ने ये खबर छापी है। पहले रिपोर्टर ने मुस्कान से हिजाब कब से पहन रही हैं, स्कूल में हिजाब पहनकर क्यों गईं जैसे सवाल पूछे। इनका सामान्य जवाब हिजाब गर्ल ने दिया। इसके बाद बात आगे बढ़ी और अखबार के रिपोर्टर ने पूछा कि आपको बहुत गिफ्त भी मिल रहे हैं और मीडिया में भी आ रहा है। इस पर मुस्कान ने कहा कि बस इतना काफी है और अभी ज्यादा बातचीत नहीं करेंगी। इसके बाद भास्कर के रिपोर्टर ने फिर पूछा कि जो गिफ्ट मिल रहे हैं, उनके बारे में आप क्या कहेंगी ? इस पर मुस्कान ने कहा कि बस थैंक यू, मैं और कोई बात नहीं करूंगी। इसके बाद मुस्कान ने माइक निकाल दिया और उसके परिजन रिपोर्टर को घर से जाने के लिए कहने लगे और पुलिस बुलाने की धमकी भी दी।

hijab..

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक उसके रिपोर्टर ने मुस्कान के घर में रखे गुलदस्ते और उन्हें मिले गिफ्ट की फोटो और वीडियो भी लिए थे। हिजाब गर्ल के भड़के घरवालों ने उन्हें भी डिलीट करा दिया। मुस्कान के पिता ने अपने बेटे को हिदायत भी दी कि घर में जो भी लोग आ-जा रहे हैं, उनपर वो नजर रखे। मुस्कान के पिता ये भी कहते दिखे किए इंटेलिजेंस विभाग की नजर उनके घर पर है।