newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मंत्रिमंडल विस्तार के बीच आई बड़ी खबर, मोदी सरकार ने किया एक नए मंत्रालय का गठन, जानें पूरी डिटेल

Modi Government: सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोदी सरकार ने ‘सहकार से समृद्धि’ के सपने को पूरा करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक अलग ‘Ministry of Co-operation’ का गठन किया है।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की विस्तार की खबरें जोरों पर हैं तो वहीं सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही एक नए मंत्रालय का गठन किया है। इसको लेकर जानकारी सामने आई है कि मोदी सरकार ने ‘सहकार से समृद्धि’ के सपने को पूरा करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक अलग ‘Ministry of Co-operation’ का गठन किया है। बता दें कि यह मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा मुहैया कराएगा। यह सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले एक सच्चे जन आधारित आंदोलन के रूप में और मजबूती देने में मदद करेगा। दरअसल हमारे देश में सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत ज्यादा प्रचलित है। जहां प्रत्येक सदस्य जिम्मेदारी की भावना के साथ अपना दायित्व निभाता है।

यह नया मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए ‘व्यापार करने में आसानी’ के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और बहु-राज्य सहकारी समितियों (एमएससीएस) के विकास को सक्षम करने के लिए काम करेगा। इसके निर्माण के साथ केंद्र सरकार ने समुदाय आधारित विकासात्मक भागीदारी के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता का संकेत दिया है। सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय का गठन भी वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को पूर्ण करता है।

PM Modi Cabinet Meeting

वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जानकारी सामने आई है कि, कल(7 जुलाई) शाम को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसके पहले जानकारी सामने आई थी कि, यह विस्तार इसी हफ्ते में संभव है। हालांकि अब जानकारी मिली है कि 7 जुलाई की शाम में मोदी सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। वहीं इसको लेकर सूत्रों का कहना है कि, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राष्ट्रपति भवन को जानकारी दे दी गई है। वहीं इस मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों की संख्या 30 के पार भी जा सकती है, जबकि कई चेहरों को अलग अलग वजहों से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।