newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress on BJP: ‘चीन का नाम लेने से डरती है मोदी सरकार’…, कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, रखी ये 5 मांगें

Congress on BJP: कांग्रेस की तरफ से नेता गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- मोदी सरकार चीन का नाम तक लेने से डर रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी के दो शब्द लागू होते हैं, डरो मत।

नई दिल्ली। कांग्रेस आएदिन पीएम मोदी पर तंज कसने से गुरेज नहीं करती है। जब भी कांग्रेस को मौका मिलता है तो ऐसे में वह पीएम व बीजेपी पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ती है। इसी को जारी रखते हुए सोमवार को एक बार फिर से कांग्रेस ने चीन के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी सरकार का चीन का जो चीन को लेकर रवैया है उस पर बात करते हुए कई आरोप लगाए। कांग्रेस की तरफ से नेता गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- मोदी सरकार चीन का नाम तक लेने से डर रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी के दो शब्द लागू होते हैं, डरो मत। इसके अलावा गौरव गोगोई ने पीएम मोदी से सवालिया लहजे में कहा- आप चीन का नाम लेने से डरते क्यों हो?


पीएम लद्दाख की सच्चाई बताने से डर रहे हैं- गौरव गोगोई 

वैसे तो कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। लेकिन हम आपको गौरव गोगोई  की कुछ मुख्य बाते बताएंगे। गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के चीन के रवैये पर आरोप लगाते हुए कई बाते कहीं। उन्होंने पीएम की लद्दाख नीति पर बात करते हुए कहा कि  “जब हमारे अपने प्रधानमंत्री ही भारत के लोगों को लद्दाख के बारे में सच्चाई बताने की हिम्मत नहीं जुटा सकते, तो हमारा प्रतिद्वंदी इसे क्यों स्वीकार करेगा? भाजपा सरकार सीमा की स्थिति का उल्लेख करने के लिए “गतिरोध बिंदुओं” जैसी सौम्य शब्दावली का उपयोग करती है। कृपया भारत के लोगों को समझाएं कि अगर चीनी सैनिकों का हमारे क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं है तो “गतिरोध” किस बात पर है।”


पीएम अपनी छवी को बचा रहे हैं- गौरव गोगोई

उन्होंने आगे कहा कि “पीएम की अपनी छवि को बचाने की जरूरत सरकार को भी गांठों में बांध रही है: अगस्त 2020 में रक्षा मंत्रालय को अपनी वेबसाइट से एक ऐसे दस्तावेज को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा था जो सीधे तौर पर पीएम के कथन का खंडन करता था और स्वीकार करता था कि “चीनी पक्ष ने कुगरंग के क्षेत्रों, नाला, गोगरा और पैंगोंग त्सो झील के उत्तरी तट पर अतिक्रमण किया हुआ है।” नवंबर 2020 में विदेश मंत्रालय ने एक अमेरिकी रिपोर्ट का “संज्ञान लिया” कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के विवादित क्षेत्र में 100 घरों का एक गांव बनाया है, और भारत अपने क्षेत्र पर चीन के “अवैध कब्जे” को कभी स्वीकार नहीं करेगा। तथापि, तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने इस रिपोर्ट का खंडन किया और हमारी सीमा में किसी भी चीनी निर्माण से इनकार किया।”

कांग्रेस की मोदी सरकार से कुछ मुख्य मांगें

  • अग्निवीर योजना पर जल्दबाजी न करें, पूर्व सैनिक भी इस योजना की आलोचना कर रहे हैं।
  • संसद में चीन से जुड़े सीमा विवाद पर चर्चा करें।
  • पीएम, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री कॉन्फ्रेंस करें।
  • जल्दी ही सीडीएस नियुक्त करें।
  • स्टैंडिंग कमेटी  के मुद्दे पर संसद में डेडीकेटेड बैठक हो।