newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Govt And BJP On Vinesh Phogat And Bajrang Punia: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर मोदी सरकार और बीजेपी फूंक-फूंककर उठा रहे कदम, इन फैसलों से मिले संकेत

Modi Govt And BJP On Vinesh Phogat And Bajrang Punia: कुश्ती से सियासत में आईं विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के बारे में मोदी सरकार और बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं। दो फैसले लेकर मोदी सरकार और बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि सियासत में आए पहलवानों को वो पॉलिटिकल माइलेज नहीं देना चाहते।

नई दिल्ली। कुश्ती से सियासत में आईं विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के बारे में मोदी सरकार और बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं। इसकी वजह हरियाणा के चुनाव हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना सीट से टिकट दिया है। वहीं, बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के बारे में मोदी सरकार और बीजेपी किस तरह फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं, ये बीते दो दिन में इनकी तरफ से लिए गए कदमों से साबित हो रहा है।

मोदी सरकार के रेल मंत्रालय ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को खेल कोटे से रेलवे में ओएसडी की नौकरी मिली थी। रेलवे का नियम है कि अगर किसी को नौकरी से इस्तीफा देना हो, तो उसे 3 महीने का नोटिस देना होता है और 3 महीने तक काम करने के बाद ही रेलवे अपने कर्मचारी का इस्तीफा मंजूर करता है। इस नियम को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के मामले में दरकिनार कर इस्तीफे की तारीख से ही रिलीव कर दिया गया है। अगर रेलवे इस्तीफा मंजूर नहीं करता, तो विनेश फोगाट हरियाणा का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पातीं। साथ ही बजरंग पुनिया भी कांग्रेस ज्वॉइन नहीं कर सकते थे और ऐसे में सियासत के गर्माने के पूरे आसार बन जाते। जिसमें मोदी सरकार को कांग्रेस और विपक्षी दल जबरदस्त तरीके से घेर रहे होते।

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के मामले में बीजेपी ने भी किस तरह अपना कदम संभलकर उठाया है, ये कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को की गई ताकीद है। बृजभूषण ने लगातार 2 दिन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के बारे में बयान दिए। उन्होंने ये तक कहा था कि विनेश फोगाट ने ट्रायल में चीटिंग की और भगवान ने इसी वजह से सजा देते हुए उनसे ओलंपिक मेडल छीन लिया। बजरंग पुनिया पर भी बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि वो कांग्रेस की सियासत के मोहरे बने। इसके बाद ही शनिवार को खबर आई कि बीजेपी के नेतृत्व ने बृजभूषण शरण सिंह से कहा है कि वे विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के बारे में कोई बयानबाजी न करें। बीजेपी के इस कदम की वजह ये भी रही कि बृजभूषण के बयान के बाद कांग्रेस और खुद विनेश फोगाट ने कहा कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने जो कहा, वो देशद्रोह है। बृजभूषण पर ये आरोप भी लगने लगे कि वो विनेश फोगाट के ओलंपिक मेडल न जीतने से खुश हैं। बहरहाल, दोनों पहलवानों के सियासी कदम पर मोदी सरकार और बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है। मोदी सरकार और बीजेपी का रुख ये है कि उन कदमों से बचा जाए, जिससे विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया मुद्दे उठाकर पॉलिटिकल माइलेज ले सकें।