newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CAA: शाहीन बाग के धरने से मिलेगी मुक्ति, मोदी सरकार ने दिए ये बड़े संकेत

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए।

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए केंद्र सरकार तैयार है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए हैं।

Shaheen Bagh Protest

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए।

PM Narendra Modi and Ravi Shankar Prasad

कानून मंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, “सरकार शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है, यह बातचीत संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी की सरकार उनसे संवाद करने तथा सीएए के खिलाफ उनके सभी संदेह दूर करने के लिए तैयार है।”

Ravi Shankar Prasad

बता दें कि शाहीन बाग में 15 दिसंबर से महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी को वापस ले।