newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In Hyderabad: आज संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, पंचधातु से बनी है 216 फिट ऊंची मूर्ति

54 फिट ऊंचे आधार पर स्थापित इस मूर्ति के अलावा परिसर में वैदिक डिजिटल लाइब्रेरी और रिसर्च सेंटर, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थियेटर और एक शैक्षिक दीर्घा है। इन सभी जगह संत रामानुजाचार्य के कार्यों को दिखाया गया है।

हैदराबाद। पीएम नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद के दौरे पर जाएंगे। वहां वो अन्य कार्यक्रमों के अलावा भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। संत रामानुजाचार्य 11वीं सदी में हुए थे। उनकी प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का नाम दिया गया है। ये प्रतिमा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है। मोदी दोपहर में हैदराबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वो करीब पौने 3 बजे पाटनचेरू में इंटरनेशनल कॉर्प्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स कैंपस जाएंगे। संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा को वो शाम 5 बजे देश को समर्पित करेंगे।

modi

पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा 216 फिट ऊंची है। ये प्रतिमा पंचधातु से बनाई गई है। इसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता है। दुनिया में बैठी अवस्था में बनाई गई मूर्तियों में ये सबसे ऊंची है। 54 फिट ऊंचे आधार पर स्थापित इस मूर्ति के अलावा परिसर में वैदिक डिजिटल लाइब्रेरी और रिसर्च सेंटर, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थियेटर और एक शैक्षिक दीर्घा है। इन सभी जगह संत रामानुजाचार्य के कार्यों को दिखाया गया है। इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी इसलिए रखा गया है क्योंकि संत रामानुजाचार्य ने समाज के सभी वर्गों में भेदभाव को दूर करने का काम किया था।

saint ramanujacharya 1

इस प्रतिमा की परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्नाजियार स्वामी ने की है। प्रतिमा का लोकार्पण होने के बाद यहां संत रामानुजाचार्य के जीवन और शिक्षा पर थ्री-डी प्रेजेंटेशन भी होगा। मोदी 108 दिव्य देशम मंदिर का दौरा करेंगे। ये मंदिर संत की प्रतिमा के चारों तरफ बनाए गए हैं। स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का लोकार्पण संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती का हिस्सा है। यहां के कार्यक्रम से पहले मोदी आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारम्भ भी करेंगे। वो आईसीआरआईएसएटी के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और आईसीआरआईएसएटी की रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे और डाक टिकट भी जारी करेंगे।