newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आयुष्मान भारत योजना ने बनाया नया कीर्तिमान, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार ने 21 मार्च 2018 को मंजूरी दी थी और इसकी शुरुआत 30 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में की थी।

नई दिल्ली। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है और इस योजना का काफी संख्या में लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

PM Narendra Modi

बता दें कि गरीबों को मुफ्त में बेहतर इलाज देने के लिए मोदी सरकार ने दो साल पहले आयुष्मान भारत योजना को लांच किया था। इस योजना ने दो साल में नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। जिसमें इसके लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर भारतीय को ये जानकर गर्व होगा कि आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। दो साल से भी कम समय में इस पहल का इतने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को इसके लिए बधाई दी, साथ ही सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि मैं हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आयुष्मान भारत से जुड़े सभी लोगों की सराहना करता हूं। उनके प्रयासों ने आयुष्मान योजना को दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बना दिया है। इस पहल से कई भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों को फायदा पहुंचा है।

तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि आयुष्मान भारत का सबसे बड़ा लाभ पोर्टेबिलिटी है। लाभार्थी न केवल जहां वे पंजीकृत हैं, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में भी उच्च गुणवत्ता और सस्ती चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर सकते हैं। यह उन लोगों की मदद करता है जो घर से दूर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने आधिकारिक दौरे के दौरान आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मिलना चाहेंगे। फिलहाल अभी ये संभव नहीं है। उन्होंने मेघालय की पूजा थापा से बात करके इस योजना के बारे में चर्चा की। पूजा थापा इस योजना का लाभ ले चुकी हैं।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार ने 21 मार्च 2018 को मंजूरी दी थी और इसकी शुरुआत 30 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में की थी। इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।