newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: धर्म परिवर्तन रैकेट के भंडाफोड़ पर बोले मोहसिन रज़ा, यूपी में योगी की सरकार है मुल्ला की नहीं

Uttar Pradesh: वहीं यूपी एटीएस की कामयाबी पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा एंजेसियां इसलिए मुस्तैद है क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस विषय पर बहुत गंभीरता से उन्होंने सदन में भी रखा और हम सब ने मिलकर सदन में जब इसके खिलाफ धर्मांतरण कानून पारित किया तो विपक्ष ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही मामले 2 मौलाना को धर दबोचा है। इसकी जानकारी यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुफ्ती काजी जहांगीर, मोहम्मद उमर गौतम के तौर पर हुई है। दोनों दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले है।

UP ATS

वहीं यूपी एटीएस की कामयाबी पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा एंजेसियां इसलिए मुस्तैद है क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस विषय पर बहुत गंभीरता से उन्होंने सदन में भी रखा और हम सब ने मिलकर सदन में जब इसके खिलाफ धर्मांतरण कानून पारित किया तो विपक्ष ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। बसपा, सपा, कांग्रेस सब ये जोड़कर चर रहे थे कि ये हमारा वोट बैंक है कहा ये कानून बना रहे है एक समुदाय के खिलाफ है लेकिन यही चीजें हो रही थी चूंकि अदात पड़ी हुई थी इन्हीं लोगों सरकार को जबरन पैसा देकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया, कोई महिला है तो उसका ब्रेन वाश करके धर्म पर्रिवतन कराना, नहीं करने पर जबरन करवाना इसलिए कानून लाए हम है। हम पहले से ही तैयार थे क्योंकि लगातार शिकायतें मिल रही थी। एंजेसियां बता रही थी।

उन्होंने आगे कहा कि ये योगी आदित्यनाथ की सरकार है किसी मुल्ला की सरकार नहीं है। मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग देश में इस तरह का काम कर रहे है। हम उन्हें भी गिरफ्तार करेंगे जिन्होंने इन्हें फंडिंग दी है। हम उन लोगों के नाम भी सामने लाएंगे जो इनके इशारे पर काम कर रहे है।

इस संबंध में पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट, जानिए क्या कहा