newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 15 नक्सली, 22 जवान शहीद, पीएम मोदी ने जताया शोक

Chhattisgarh: जवानों के शहीद होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाये जाने की बात कही है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़े नक्सली हमले में ताजा जानकारी के मुताबिक 22 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। बता दें कि इस नक्सल हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।” वहीं आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में घायल 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सात अन्य जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। इससे पहले शनिवार को जानकारी सामने आई थी कि, नक्सिलयों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें 3 जवान DRG और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं। वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने कोबरा बटालियन के एक जवान की शहादत की बात कही थी।

Naxal

इस पहले इस मामले में डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) ओपी पॉल ने बताया था कि नक्सली हमले में पांच जवान शहीद हैं, वहीं 12 अन्य जवान घायल हुए हैं। एनकाउंटर साइट से महिला नक्सली का भी शव बरामद किया गया है।

वहीं इतने बड़े हमले के बाद सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों ने रायपुर में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें डीजीपी डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) अशोक जुनेजा और अन्य सीनियर अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम हुई घटना को लेकर डीएम अवस्थी ने कहा कि इस घटना में पांच जवान शहीद हुए हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस सूत्रों ने बताया था कि, “कल सुकमा में हुई मुठभेड़ के बाद कम से कम 15 जवान लापता हैं। मुठभेड़ में जान गंवाने वाले 5 जवानों में से 2 जवानों के शव बरामद हुए हैं। घायल हुए जवानों में से 23 को बीजापुर अस्पताल और 7 को रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

bhupesh baghel

इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।