नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक 17 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो सकता है। ये सत्र 10 अगस्त तक चलने की उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति तारीखों पर जल्द फैसला लेगी। संसद के मॉनसून सत्र में दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग संबंधी मोदी सरकार के अध्यादेश पर सरकार और विपक्ष के बीच तलवार खिंचने के आसार हैं। मोदी सरकार इस अध्यादेश की जगह संविधान संशोधन बिल लाएगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तमाम विपक्षी दलों ने पहले ही अध्यादेश का विरोध किया है।
संसद के मॉनसून सत्र में सरकार कई अहम बिल भी पास कराने को तैयार बैठी है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ही भोपाल में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कानून की वकालत की है। माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह संसद के मॉनसून सत्र में इस बारे में बिल पेश कर उसे पास कराने की तैयारी कर रहे हैं। यूसीसी पर बिल का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए लॉ कमीशन ने आम जनता से सुझाव मांगे हैं। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) समेत मुस्लिम संगठन और विपक्षी दल यूसीसी लाए जाने के विरोध में हैं। जाहिर तौर पर संसद में इसे लेकर हंगामा देखने को मिल सकता है। इस पर भी सबकी नजर है कि सरकार राज्यसभा में यूसीसी पर बिल किस तरह पास कराती है।
खास बात ये भी है कि नए संसद भवन में मॉनसून सत्र की बैठक होगी। इस नए संसद भवन में बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा। नए संसद भवन का उद्घाटन पिछले दिनों पीएम मोदी ने किया था। यहां लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल भी स्थापित किया गया है। नए संसद भवन में अभी भी फिनिशिंग का काम जारी है। ये काम मॉनसून सत्र से पहले खत्म हो जाएगा।