newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: फुटपाथ पर धूप में चूड़ियां बेचने वाली मां का लाल बना सेना में अफसर, 200 रुपये कमाकर बेटे को बनाया सफल

Rajasthan: राहुल की मां सड़कों पर चूड़ी बेचकर अपना गुजर बसर करती हैं और दिन में 200 से 250 रुपये की कमाई करती हैं। इसी कमाई के साथ उन्होंने राहुल की परवरिश की है और मां की मेहनत और बेटे के संघर्ष ने दोनों को इस मुकाम पर पहुंचा दिया है।

नई दिल्ली। अटल रह तू बस अपने फैसलों पर, चलता रह मत रख नज़र फासलों पर… मंज़िल मिलेगी ज़रूर तुझे तू बस टिका रह अपने हौसलों पर। जी हां अगर हौंसले बुलंद हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता है। हौसले और हिम्मत ही जिंदगी की हर कमी को पूरा कर देते हैं, चाहें कितनी ही मुश्किलें क्यों न आए लेकिन इंसान अपनी मंजिल को पा ही लेता है। राजस्थान के बाड़मेर के राहुल इसका जीता जागता उदाहरण हैं, जिन्होंने अभावों के बीच भी सेना में अफसर की नौकरी पा ली है। वो जल्द ही अपनी ट्रेनिंग पर भी जाने वाले हैं और इच्छा रखते हैं कि अब उनकी मां को सड़कों पर धूप में चूड़ियां न बेचनी पड़े।


भावुक कर देगी कहानी

राजस्थान की ये असल कहानी आपको भावुक कर देगी। राजस्थान की एक मां जो धूप में सिर्फ अपने बेटे को कामयाबी दिलाने के लिए मेहनत करती है, आज उसका सपना पूरा हो गया है। राहुल की मां की आंखों की चमक साफ बता रही हैं कि उनके साथ-साथ उनके बेटे ने भी इस मुकाम को पाने के लिए कितनी मेहनत की हैं। राहुल ने अपनी मेहनत से सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर का पद पा लिया है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए राहुल की मां ने कहा कि इस दिन के लिए वो माता रानी के सामने हर दिन प्रार्थना करती थीं कि उनका बेटा अफसर बन जाए। अब वो राहुल के लिए अच्छी सी बहू लाने वाली हैं।

rajasthan1

200 से 250 रुपये कमाती है महिला

राहुल की मां सड़कों पर चूड़ी बेचकर अपना गुजर बसर करती हैं और दिन में 200 से 250 रुपये की कमाई करती हैं। इसी कमाई के साथ उन्होंने राहुल की परवरिश की है और मां की मेहनत और बेटे के संघर्ष ने दोनों को इस मुकाम पर पहुंचा दिया है। राहुल का कहना है कि वो आज जो भी हैं अपनी मां की वजह से हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता के जाने के बाद उन्हें विरासत में संघर्ष मिला और उसी संघर्ष और मेहनत के बलबूते पर आज वो यहां कर पहुंच पाए हैं।