newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

30 फीसदी सैलरी छोड़ेंगे सांसद, सरकार का बड़ा फैसला

कोरोना के खतरे के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी कम कर दी जाएगी।

नई दिल्ली। कोरोना के खतरे के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी कम कर दी जाएगी। इसके साथ ही कई सांसदों ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है।

Corona

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि ये सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्णय है। इसके तहत सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी कम की जाएगी।

ये पूरे एक साल के लिए होगा। प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने भी इस आशय का फैसला लिया है। वे भी 30 फीसदी कम सैलरी लेंगे। ये पूरा पैसा कंसालिडेटेड फंड में जाएगा।

prakash javdekar

इसके साथ ही एमपी लैड यानि एमपी लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को भी दो साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यूनियन कैबिनेट ने इस आशय का अध्यादेश पास कर दिया है।