newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat To Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को ई-मेल से धमकियां मिलने का सिलसिला जारी, 400 करोड़ न देने पर अब नतीजा भुगतने की कही बात

मुकेश अंबानी को सबसे पहले अज्ञात शख्स ने 26 अक्टूबर को रंगदारी वाला ई-मेल भेजा था। तब उसने 20 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके बाद अगला ई-मेल भेजकर उसने 200 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी और ये भी लिखा कि उसके पास इतने अच्छे शूटर्स हैं, जो मुकेश अंबानी की जान ले सकते हैं।

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ई-मेल के जरिए धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक मुकेश अंबानी को एक बार फिर ई-मेल के जरिए धमकी दी गई है। मुकेश अंबानी को लगातार एक अज्ञात व्यक्ति धमकियां दे रहा है। उसने अब ई-मेल भेजकर कहा है कि अगर मुकेश अंबानी ने 400 करोड़ नहीं दिए, तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें। इससे पहले इसी शख्स ने मुकेश अंबानी से 20 करोड़ और फिर 200 करोड़ रंगदारी मांगी थी। मुंबई पुलिस के अनुसार मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर और फिर 1 नवंबर को धमकी वाले ई-मेल भेजे गए हैं। पुलिस ने पहला ई-मेल मुकेश अंबानी को मिलने के बाद ही अज्ञात शख्स को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई थी, लेकिन अब तक उसका पता नहीं लग सका है।

mumbai police

मुकेश अंबानी को सबसे पहले अज्ञात शख्स ने 26 अक्टूबर को रंगदारी वाला ई-मेल भेजा था। तब उसने 20 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसके बाद अगला ई-मेल भेजकर उसने 200 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी और ये भी लिखा कि उसके पास इतने अच्छे शूटर्स हैं, जो मुकेश अंबानी की जान ले सकते हैं। इसके बाद इस शख्स ने तीसरा ई-मेल भेजा था। इस ई-मेल में उसने मुकेश अंबानी से 400 करोड़ रुपए देने की मांग की थी। मुकेश अंबानी के सुरक्षा दस्ते ने सभी के बारे में मुंबई पुलिस को जानकारी दी है। मुकेश अंबानी को केंद्र सरकार की तरफ से जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। उनके साथ हर वक्त साए की तरह दर्जनों सुरक्षाकर्मी रहते हैं। इस सुरक्षा के बारे में भी अज्ञात व्यक्ति ने ई-मेल में लिखा कि आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हम आपको मार सकते हैं। उसने ये भी लिखा कि पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार नहीं कर सकती।

sachin vajhe
मुंबई पुलिस में इंस्पेक्टर रहे सचिन वाझे ने भी मुकेश अंबानी को धमकी देने की कोशिश की थी।

मुकेश अंबानी को इससे पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। 2022 में उनको परिवार के साथ मार डालने की धमकी दी गई थी। उस मामले में मुंबई पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया था। वहीं, मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सचिन वाझे ने भी मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों वाली गाड़ी खड़ी कर डराने और उगाही करने की कोशिश की थी। सचिन वाझे को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था। उस मामले में भी बड़ी साजिश का खुलासा सीबीआई ने किया था। इसके बाद मुकेश अंबानी की सुरक्षा में और बढ़ोतरी की गई थी।