newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai Attack: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को साजिद मीर मारा गया, ISIS का था चहेता

Mumbai Attack: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को डेरा गाजी जेल में किसी ने जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। साजिद को जहर देने के बाद उसे एयरलिफ्ट करके सैन्य अस्पताल बहबलपुर में भी भर्ती करवाया गया। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका।

नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को डेरा गाजी जेल में किसी ने जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। साजिद को जहर देने के बाद उसे एयरलिफ्ट करके सैन्य अस्पताल बहबलपुर में भी भर्ती करवाया गया। लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। बता दें कि साजिद मीर आईएसआई के चहेते आतंकियों में से एक था। वो आईएसआई के एक इशारे पर अपनी जान की बाजी लगाने से भी गुरेज नहीं करता था।

किसने दिया साजिद मीर को जहर ?

…तो मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद मीर को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके रसोइए ने जहर दिया है। दरअसल, आतंकियों के खाने के लिए रसोइए नियुक्त किए गए हैं, जो कि जेल में बंद सभी कैदियों को खाने मुहैया कराते हैं। बताया जा रहा है कि जैसे साजिद मीर जेल में खाना खाने गया, तो उसके खाने में उसे जहर मिलाकर खिला दिया गया, जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बहरहाल, साजिद मीर की मौत के बाद जेल प्रशासन पर कई गंभीर सवाल उठे हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

26/11 Mumbai Terrorist Attack Sajid Mir Sentenced : Mumbai Terrorist Attack  26/11 Conspirator Sajid Mir Jailed By Pakistan Court Amid Struggle To Get  Out From FATF Grey List - FATF की चंगुल

कौन है साजिद मीर

आपको बता दें कि साजिद मीर भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में शुमार है। यहां तक कि अमेरिका ने 26/11 आतंकी हमलों के लिए उसपर 5 मिलियन डॉलर (410,360,030.00 INR)का इनाम रखा है। पाकिस्तान की एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने उसे 15 साल की जेल की सजा सुनाई थी। इससे पहले चीन भी की मौकों पर उसे बचाने की कोशिश कर चुका था, लेकिन ड्रैगन की यह कोशिश नाकाम साबित हुई, लेकिन भारत ने ऐसी व्यूह रचना की कि अंत में साजिद को जेल की हवा खानी ही पड़ी।