newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: कपड़े धोने वाले मुन्नी रजक को RJD विधान परिषद में दिलाएगा एंट्री, तेज प्रताप ने भेंट की भगवत गीता

Bihar: आपको बता दें कि एमएलसी की 7 सीटों पर चुनाव होना है ,जिसमें 4 सीट एनडीए के नाम और तीन सीट महागठबंधन की झोली में। राजद ने अपने तीनों सीट के लिए अपने उम्मीदवार उतार कर उनके नामों की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। बिहार विधान परिषद के चुनावों के लिए राजद ने तीन नामों की घोषणा कर दी है, उन तीन कैंडिडेट्स के नाम हैं – कारी सोहेब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक, और अशोक कुमार पांडेय। पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अधिकारिक घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी वहीं, राजद नेता शक्ति सिंह की मौजूदगी में जगदानंद सिंह ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए विधान परिषद उम्मीदवारों के नाम की भी जानकारी दी। नामों की घोषणा करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा, ‘राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से विचार विमर्श के बाद राजद ने बिहार विधान परिषद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज कर दी है। आरजेडी ने राज्यसभा के सदस्यों की घोषणा सबसे पहले कर दी है। इनकी नामांकन की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो जाएगी। मतदान 20 जून को कराया जाएगा।’ जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि ‘राजद सबको मौका देती है, राजद के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के हर एक सदस्य को मौका देते हैं, अभी तक जिन्हें मौका नहीं मिला है, उन्हें समय आने पर मौका जरूर मिलेगा और जिन्हेंं मौका मिला है ,उनको हमारी शुभकामनाएं।’

इतनी सीटों पर होने हैं चुनाव

गौरतलब है कि, कि एमएलसी की 7 सीटों पर चुनाव होना है ,जिसमें 4 सीट एनडीए के नाम हैं और तीन सीट महागठबंधन की झोली में हैं। राजद ने अपनी तीनों सीट के लिए अपने उम्मीदवार उतार कर उनके नामों की घोषणा कर दी है।

एमएलसी के चुनाव की प्रक्रिया

बता दें, आने वाली 21 जुलाई को बिहार विधान परिषद में खाली हो रही 7 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत 2 जून से होगी और  मतदान 20 जून को कराया जाएगा।  इसके अलावा, नामांकन प्रक्रिया 9 जून तक की जा सकती है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 13 जून है। मतदान 20 जून की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना इसी दिन शाम 5 बजे से होगी।