newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: कोरोना को रोकने के लिए सक्रिय योगी आदित्यनाथ सरकार, लगातार कम हो रहे मामले

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,29,298 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,65,76,008 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित 390 नये मामले आये हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,29,298 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,65,76,008 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 390 नये मामले आये हैं।

CM Yogi Adityanath

प्रदेश में 7,873 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,657 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 682 तथा अब तक कुल 5,81,164 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4894 तथा अब तक कुल 4,16,512 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।

Corona Vaccine

प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श लेने वाला उत्तर प्रदेश देश में प्रथम राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सालयों में कुल 5,338 प्रसव हुए है, जिसमें 5,078 नॉर्मल डिलीवरी व 260 सिजेरियन डिलीवरी हुई।

Corona Vaccine

कुमार ने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती, तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।