newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

धर्म परिवर्तन कर शख्स अनवर से बना देवप्रकाश तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की जलाकर मारने की कोशिश

Raibareilly: बता दें कि मामला रायबरेली(Raibareilly) के सलोन इलाके की है। जहां अनवर नाम के शख्स ने अपना धर्म बदलकर नाम देव प्रकाश रख लिया। उसके इस कदम से मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने धमकाया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक शख्स ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अनवर से देव प्रकाश कर लिया तो उसे मुस्लिम समुदाय के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बता दें कि मामला रायबरेली के सलोन इलाके की है। जहां अनवर नाम के शख्स ने अपना धर्म बदलकर नाम देव प्रकाश रख लिया। उसके इस कदम से मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने धमकाया। आरोप ये भी है कि उसके पहले के धर्म से संबंधित कुछ लोगों ने उसके घर में बाहर से ताला बंद कर आग लगा दी गई और उसे जान से मारने की कोशिश की। आग लगाने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आग की लपटें दिखीं और चीख-पुकार सुनाई दिया तो गांव के ही लोगों ने बड़ी मुश्किल से अनवर उर्फ देवप्रकाश और उसके बच्चों को ताला तोड़कर घर के बाहर निकाला। इस घटना से लोगों में बेहद गुस्सा है। फिलहाल, पीड़ित ने अकबर नाम के आरोपी समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

Raibareli dev Prakash Anwar case pic

बता दें कि घटना की इत्तला मिलते ही जिले के एसपी और डीएम भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं धर्म परिवर्तन करने को लेकर देव प्रकाश ने बताया कि, मुझे हिंदु धर्म अच्छा लगा इसीलिए धर्मपरिवर्तन किया। घर में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां थी, उन्हें पूरे गांव के मुस्लिमों ने मूर्तियों को गड़वा दिया था और धमकी दिया कि अगर इन्हें नहीं गाड़ेंगे तो जान से मार देंगे।

पीड़ित ने बताया कि वो मंदिर बनाने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद गांव में उनके पुराने धर्म के लोगों ने इसका विरोध किया और उनके घर में उन्हें आग लगाकर मारने की कोशिश की।

Raibareli dev Prakash Anwar case

वहीं इस घटना को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि सलोन थाना क्षेत्र के अतापुर रतासों में सुबह 3:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कुछ लोगों ने एक घर में आग लगा दी है। मौके पर फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस पहुंचकर आग पर काबू पाया। पीड़ित द्वारा पांच लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जो होगी की जाएगी।