newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने का कांग्रेस ने दिया निर्देश, पार्टी का मुस्लिम विधायक बोला- ऐसा करना…

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने 2 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश भेजा था। इस चिट्ठी में लिखा गया था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ता 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भगवान राम का कथा वाचन, रामलीला और पूजा के कार्यक्रम करेंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के ये मुस्लिम विधायक हैं आरिफ मसूद। मसूद, भोपाल मध्य सीट से विधायक हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रामनवमी और हनुमान जयंती पर रामचरितमानस, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्देश दिया था। मसूद ने इसी पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा निर्देश गलत परंपरा स्थापित करेगी। इस बयान पर बीजेपी ने मसूद को निशाने पर ले लिया है। मसूद ने अपने बयान में अचरज जताया कि रमजान और अन्य धर्मों के त्योहार मनाने के बारे में कांग्रेस ने कभी अपने लोगों को इस तरह के निर्देश क्यों जारी नहीं किए।

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने 2 अप्रैल को पार्टी की सभी जिला, शहर, ब्लॉक के अध्यक्ष, विधायकों, सांसदों, विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को निर्देश भेजा था। इस चिट्ठी में लिखा गया था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ता 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर भगवान राम का कथा वाचन, रामलीला और पूजा के कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ भी किए जाएं। माना जा रहा है कि कांग्रेस ऐसा करके सॉफ्ट हिंदुत्व दिखाते हुए अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है। इसी पर मसूद भड़क गए।

Narottam Kamalnath

मसूद के इस बयान पर बीजेपी के नेता और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मसूद का एतराज सही है। आरिफ मसूद को आत्मचिंतन करना चाहिए। नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस का मुसलमानों से वास्ता सिर्फ वोट तक सिमटा हुआ है। बीजेपी का डर दिखाकर वोट लेना ही कांग्रेस जानती है। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि इफ्तारी के दिनों में कांग्रेस के नेता मंदिर जा रहे हैं। यही तो अच्छे दिन हैं।