newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, श्रमिकों को लेकर कही ये बात

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाता है, चाहे वे किसी भी जाति, समुदाय से आते हों। इस योजना का समाज के प्रत्येक तबके ने स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है, जिससे यह योजना बहुत लोकप्रिय हो रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रमिक राष्ट्र का निर्माता है। इसलिए उसके सुख-दुःख में सहभागी बनना किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार का पहला कर्तव्य बनता है। अपने इसी कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की हैं। उन्होंने यह विचार आज यहां उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत 3,507 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत बड़ी संख्या में श्रमिकों की कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। पिछले माह जनपद मुरादाबाद में आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में 2700 से अधिक जोड़ों का विवाह हुआ था, जबकि आज यहां 3507 जोड़ों का विवाह संस्कार सम्पन्न हुआ है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से अनेक परिवारों को कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी नवदम्पत्तियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाता है, चाहे वे किसी भी जाति, समुदाय से आते हों। इस योजना का समाज के प्रत्येक तबके ने स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है, जिससे यह योजना बहुत लोकप्रिय हो रही है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को 51,000 रुपये की सहायता राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जाती है। अब तक लगभग पौने दो लाख कन्याओं की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सम्पन्न हुई है।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष पूरा देश कोरोना से जूझ रहा था। लॉकडाउन के समय विषम परिस्थितियां उत्पन्न हुईं। राज्य सरकार ने सबसे पहली योजना ‘भरण-पोषण योजना’ का संचालन कर 54 लाख श्रमिकों के खातों में पैसा भेजा था, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। इसके बाद सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत गरीबों को खाद्यान्न और गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए थे। साथ ही, पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था, विधवा तथा दिव्यांगजन पेंशन उनके खातों में अग्रिम भेजी गयी, ताकि वे असहाय न महसूस करें। राज्य सरकार ने कोरोना कालखण्ड में समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का कार्य किया था।

मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अभी भी ‘दो गज दूरी मास्क है जरूरी’ के मंत्र का पालन करना होगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से इसका पालन करने के लिए कहा।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सभी मण्डल मुख्यालयों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना करायी जा रही है। इनमें श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ रहने-खाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। यह विद्यालय श्रमिकों के बच्चों की ऊर्जा और प्रतिभा का उपयोग समाज व राष्ट्र की प्रगति में किये जाने का माध्यम बनेंगे। यह विद्यालय श्रमिकों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी अनेक योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गयी हैं। श्रमिक श्रेणी में आने वाले प्रवासी, निवासी, पल्लेदार, कुली इत्यादि को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से 2 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करते हुए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण सेस से प्राप्त होने वाली धनराशि से निर्माण श्रमिकों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी श्रमिकों को इनसे जुड़ने का आह्वान किया।