newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नारायण राणे गिरफ्तार होने वाले पहले केंद्रीय मंत्री नहीं, 2001 में अटल सरकार के ये दो मंत्री भी हुए थे गिरफ्तार

करुणानिधि के सीएम रहते जयललिता की साड़ी विधानसभा में खींचने की कोशिश हुई थी। उनके बाल पकड़कर भी घसीटा गया था। ऐसे में सीएम बनने के बाद 13 मई की रात अचानक जयललिता सरकार के निर्देश पर पुलिसवाले करुणानिधि के घर पहुंचे और उन्हें सोती हुई हालत में टांगकर थाने ले गए।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के लिए अपशब्द कहने पर मोदी सरकार में मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, वह गिरफ्तार होने वाले पहले केंद्रीय मंत्री नहीं हैं। इससे पहले साल 2001 में तमिलनाडु की सीएम रहते जयललिता ने अटल बिहारी सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार करवा लिया था। मामला 13 मई 2001 का है। सीएम बनने के बाद जयललिता ने पूर्व सीएम के. करुणानिधि के खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया। करुणानिधि के सीएम रहते जयललिता की साड़ी विधानसभा में खींचने की कोशिश हुई थी। उनके बाल पकड़कर भी घसीटा गया था। ऐसे में सीएम बनने के बाद 13 मई की रात अचानक जयललिता सरकार के निर्देश पर पुलिसवाले करुणानिधि के घर पहुंचे और उन्हें सोती हुई हालत में टांगकर थाने ले गए।

karunanidhi arrested

इसका विरोध करने जब अटल सरकार के मंत्री टीआर बालू और मुरासोली मारन थाने गए, तो तमिलनाडु सरकार के निर्देश पर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। हालत ये थी कि उस वक्त रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस को दोनों केंद्रीय मंत्रियों को जमानत दिलाने के लिए चेन्नई जाना पड़ा था।

murasoli Maran

अब नारायण राणे की गिरफ्तारी का किस्सा भी हो गया। फर्क भी इसमें कुछ नहीं है। तब भी केंद्र मंन बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार थी और अब भी बीजेपी की ही सरकार है। खास बात ये भी कि यही नारायण राणे कभी उद्धव के पिता बाल ठाकरे के दाएं हाथ माने जाते थे। वह युवावस्था से ही शिवसेना के साथ हो गए थे। युवा शिवसैनिकों में नारायण राणे बहुत लोकप्रिय थे। इसी वजह से बाल ठाकरे भी उन्हें पसंद करते थे।

Narayan rane arrest

ठाकरे परिवार को राणे पर इतना भरोसा हो गया था कि बाल ठाकरे की बड़ी बहू स्मिता ठाकरे ने उन्हें महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी पर बिठाने में अहम भूमिका निभाई। फरवरी 1999 में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार में नारायण राणे मुख्यमंत्री बने, लेकिन अचानक 37 साल पुराना ये रिश्ता टूट गया। नारायण राणे शिवसेना छोड़कर निकल गए।