newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: मणिपुर की शर्मनाक घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मांगा डीजीपी और मुख्य सचिव से जवाब

Manipur Violence: घटना चार मई है, लेकिन अब वायरल वीडियो के रूप में प्रकाश में आई। इस पूरे मामले पर ना महज राजनीतिक गलियारों से, बल्कि बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियों ने भी अपना आक्रोश जाहिर किया है।

नई दिल्ली। गत दो माह से हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से बुधवार रात को एक वीडियो सामने आया जिसके बाद देशभर में आक्रोश है। हर किसी के मन में इस शर्मनाक घटना को लेकर गुस्सा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मीडिया को संबोधित करने के क्रम में कहा कि इस घटना से अवगत होने के बाद मेरा हदय पीड़ा से भर गया है। मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में और खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करें। दरअसल, वायरल वीडियो में मैतई समुदाय के लोग कुकी समुदाय की दो महिलाओं को जबरन नग्न कराकर परेड कराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि मैतई समुदाय के पुरुष उन दोनों कुकी महिलाओं के निजी अंगों को भी स्पर्श कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद देशभर में उबाल है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब तक मामले में संलिप्त चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसकी पुष्टि खुद हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने की थी।

Manipur Viral Video

इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस शर्मनाक मामले को संज्ञान में लेने के बाद मणिपुर के मुख्य सचिव और डीजीपी से जवाब तलब किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि डीजीपी और मुख्य सचिव हिंसाग्रस्त राज्य में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। बता दें कि इससे पूर्व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस शर्मनाक घटना का संज्ञान लिया था और इस पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने आरोपियों के खिलफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। बता दें कि मुख्य आरोपी को बीते गुरुवार को ही गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा आज ( शुक्रवार ) आरोपी के घर को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया है। अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । आगामी दिनों में कई अन्य आरोपियों के भी गिरफ्तार होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

घटना चार मई की है, लेकिन अब वायरल वीडियो के रूप में प्रकाश में आई। इस पूरे मामले पर ना महज राजनीतिक गलियारों से, बल्कि बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियों ने भी अपना आक्रोश जाहिर किया है। बता दें कि मणिपुर पिछले दो माह से हिंसा की आग में झुलस रहा है। दरअसल, मैतई समुदाय के लोग अनुसूचित दर्जे में शामिल होने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसका कुकी समुदाय के लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है, लेकिन अब यह विरोध हिंसा का रुख अख्तियार कर चुका है। बीते दिनों दो माह से मणिपुर धधका रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने उस पर एक शब्द भी नहीं बोला था, जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है।

वहीं, अब मणिपुर से सामने आई इस शर्मनाक घटना के बाद विपक्षी खेमा और आक्रमक हो चुका है। उधर, इस इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी आक्रोश जाहिर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेने के बाद पुलिस एवं राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर सरकार मामले में कार्रवाई करने में असमर्थ है, तो फिर हम करेंगे।