newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress Crisis: इस्तीफे के बाद सामने आया सिद्धू का पहला वीडियो, कहा- आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा

Punjab Congress Crisis: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इस्तीफा देकर सियासी गलियारों में सबको चौंका दिया। उनके इस्तीफे की खबर कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सिद्धू के इस्तीफे पर कोई भी कांग्रेसी नेता प्रतिक्रिया व्यक्त करने से बच रहा है।

नई दिल्ली। बीते दिन पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इस्तीफा देकर सियासी गलियारों में सबको चौंका दिया। उनके इस्तीफे की खबर कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। सिद्धू के इस्तीफे पर कोई भी कांग्रेसी नेता प्रतिक्रिया व्यक्त करने से बच रहा है। नवजोत सिद्धू के बाद राज्य में पार्टी के कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कैबिनेट में शामिल मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इस बीच अब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पहला बयान सामने आया है। सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।

अपने ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है।

sidhhu

इसके आगे सिद्धू ने कहा कि मेरा 17 साल का राजनीतिक सफर एक मकसद के लिए रहा। पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करना और मुद्दों की राजनीति पर स्टैंड लेकर खड़ा रहना यही मेरा धर्म है। मेरी आज तक किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं रही।


सिंद्धू के कट्टर विरोधी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके इस्तीफे पर कहा कि मुझे इसके बारे में पता था कि ये स्थिर आदमी नहीं है। वहीं, सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए यह एक झटका है, लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि सिद्धू शुरू से ही दलबदलू रहा है।

इसके साथ ही सिद्धू के इस्तीफा देने पर एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि जो व्यक्ति कांग्रेस का नहीं हुआ, वो भला बीजेपी और अकाली दल का क्या होगा।वहीं एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि हमारी पार्टी को नहीं चाहिए ऐसे बुद्धू, ये नहीं थे सिद्धू, ये थे बुद्धू। कांग्रेस आलाकमान ने गलत फैसला किया है। इसके अलावा एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि इन्हें पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। बहुत बुरा हुआ। वहीं, सिद्धू के  इस्तीफा पर कांग्रेस के दूसरे कार्यकर्ता ने कहा कि सिद्धू ने पार्टी ने छोड़ी है, अभी बस अपने पद इस्तीफा दिया है।