newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: जांच एजेंसियों पर तोहमत लगाने पर आमादा नवाब मलिक, अब नापाक निजी सेना का किया जिक्र

Nawab Malik: शाहरुख के लाडले आर्यन खान के ड्रग्स मामले की पड़ताल कर रहे एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े को इस मामले की जांच से हटा दिया गया है। अब आर्यन समेत 6 अन्य मामलों की जांच के लिए उनकी जगह एनसीबी के SIT हेड संजय सिंह को बुलाया जा रहा है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच की जारी तकरार की खाई बढ़ती जा रही है। आज शनिवार को एक बार फिर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर हमला बोला है। नवाब मलिक ने वानखेड़े को ‘दाऊद’ वानखेड़े संबोधित कर आरोप लगाते हुए कहा कि वानखेड़े ने आर्यन खान को किडनैप किया था और फिरौती मांगी की थी। इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब मामले की जांच एक खास एसआईटी (SIT) करेगी जिसे महाराष्ट्र सरकार ने बनाया है। इसके अलावा इसमें केंद्र सरकार की एसआईटी भी शामिल होगी। मलिक ने आगे कहा कि अब देखना ये होगा कि कौन पहले इस मामले की तह में जाकर इस काले कारनामें की असलियत को सामने लाता है और उसे और उसकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है।


नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, “मैंने आर्यन खान से अपहरण और फिरौती की मांग के लिए समीर दाऊद वानखेड़े की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की थी। अब 2 S.I.T (राज्य और केंद्र) का गठन किया गया है, देखते हैं कौन वानखेड़े की कोठरी से कंकाल निकालता है और उसे और उसकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है।”


आपको बता दें, शाहरुख के लाडले आर्यन खान के ड्रग्स मामले की पड़ताल कर रहे एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े को इस मामले की जांच से हटा दिया गया है। अब आर्यन समेत 6 अन्य मामलों की जांच के लिए उनकी जगह एनसीबी के SIT हेड संजय सिंह को बुलाया जा रहा है। संजय सिंह, नवाब मलिक के दामाद समेत अरमान कोहली, इकबाल कासकर, कश्मीर ड्रग्स केस मामले की जांच संभालेंगे। हालांकि इस दौरान मुंबई में रहते हुए समीर केस की हर वस्तुस्थिति के बारे में केंद्रीय एजेंसी को रिपोर्ट करेंगे। खुद को जांच से हटाए जाने के बाद समीर वानखेड़े ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं इस केस अभी नहीं हटाया गया हूं, बल्कि अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से की जाए। इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच समन्वय है। वहीं, समीर वानखेड़े के इस दावे का (अभी नहीं हटाया गया) पर जवाब देते हुए नवाब मलिक ने कहा, अभी तो बस यह शुरूआत है। आप आगे आगे देखिए की क्या होता है। उन्होंने कहा कि अभी हमें पूरे सिस्टम को साफ करना है। पूरे 26 मामलों की जांच करनी है।”