newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: गहलोत राज में अपराधियों के हौसले बुलंद, बेरहमी से की BJP पदाधिकारी विक्की की हत्या, घर से महज 200 मीटर दूर घटी वारदात

Rajasthan: बदमाशों ने उस पर सरिए और पाइप से ताबड़तोड़ हमले किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी लगने पर विक्की के घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे वहां पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।

नई दिल्ली। गहलोत सराकर की कानून-व्यवस्था किस तरह लचर हो रही है, इसकी पोल खोलने वाली एक और बड़ी घटना शिक्षा नगरी एवं गहलोत सरकार में दूसरे नंबर पर माने जाने कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के गृह क्षेत्र में घटित हो गयी। शुक्रवार शाम को घर से लगभग 200 मीटर दूर पर ही दलित विक्की आर्या की छः बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से लोहे के पाइप एवं सरिये से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक विक्की बीजेपी जिला समिति में पदाधिकारी था । हालांकि, इस नृशंस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बदमाशों ने की है। यह नृशंस हत्याकांड कैथूनीपोल इलाके के साबरमती कॉलोनी में शाम के समय हुआ। डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को पुरानी साबरमती निवासी भाजपा शहर जिला महामंत्री विक्की आर्य घर से बाइक लेकर जगत मंदिर के पीछे की गली में पहुंचा। घर से 200 मीटर दूर ही पहुंचा था कि यहां कुछ बदमाश घात लगाकर सरिये एवं लोहे के पाइप हाथ में लेकर उसका इंतजार कर रहे थे। विक्की ने जैसे ही बदमाशों को देखा वो उनके इरादे भांप गया और बाइक छोड़ कर घर की और पैदल भागने लगा, लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा किया और घेर कर उस पर हमला कर दिया।

बदमाशों ने उस पर सरिए और पाइप से ताबड़तोड़ हमले किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी लगने पर विक्की के घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे वहां पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मृतक के रिश्तेदार और पड़ोसी है, इनकी पुरानी रंजिश चल रही थी। दिसंबर माह में इनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसमे मारपीट भी हुई थी। हालांकि उस झगड़े में विक्की का कोई सीधा रोल नहीं था, झगड़ा विक्की के दोस्त का हुआ था। इस मामले में दो आरोपी राज और निखिल को नामजद करके डिटेन कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में उन्होंने नल वाले लोहे के पाइप से वारदात करना स्वीकारा है। पुलिस ने मामले में दो युवकों बनवारी और अर्जुन को भी नामजद किया है जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे है। इसके अलावा 4-5 अन्य लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है,उनसे भी पूछताछ जारी है।

विक्की के हैं दो बेटियां

विक्की के दोस्तों का कहना है कि वो बहुत मिलनसार और सबका ध्यान रखने वाला लड़का था। वो हमेशा समाज सेवा के काम में भी आगे रहता था। उसकी दो बेटियां हैं। विक्की की हत्या के बाद उसका हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है। मामले में कोटा से बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने गहलोत सरकार के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि” विक्की आर्या बीजेपी का कार्यकर्त्ता था, उसने दलित समाज के उत्थान के लिए कोटा में बहुत काम किये, विक्की बहुत ही मिलनसार एवं समाजसेवी था, उसकी यह नृशंस हत्या कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। राजनैतिक संरक्षणों के तहत पुलिस दबाव में है। राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आये दिन चाकूबाजी की घटनाएं होती रहती है। अपराधियों में कोई खौफ नहीं है। खुले आम अपराध हो रहे हैं। राज्य में कानून का नहीं गुंडों का राज स्थापित है। मृतक विक्की दलित परिवार से आता है। उसको उचित न्याय मिलना चाहिए।