newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

समीर वानखेड़े की ये ‘तस्वीर’ साझा कर खुद ही ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो गए नवाब मलिक, भड़कते हुए बोले—‘ये क्या किया तुने’..!

Nawab vs Sameer: बता दें कि इससे पहले नवाब मलिक की बेटी ने भी समीर वानखेड़े के खिलाफ बम फोड़ा था, जिसमें उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें समीर वानखेड़े किसी कथित शबाना नाम की लड़की के साथ शादी के लिबास में नजर आ रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि यह समीर वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीर है। जिसे लेकर लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अगर किसी ने अभिनेता के लाडले का साथ निभाया है, तो वो हैं एनसीपी नेता नवाब मलिक। जी हां…बिल्कुल…जिस तरह उन्होंने आर्यन को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, उसे देखकर यह कहना लाजिमी रहेगा कि उन्होंने आर्यन का बचाव करने में एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है। अब ऐसे में उनका आर्यन के प्रति अपना कोई निजी लगाव है या खुद का कोई निजी सरोकार। यह तो फिलहाल वही बता सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते चले कि उन्होंने समीर वानखेड़े के खिलाफ एक और बम ट्वीटर पर फोड़ है।

बता दें कि कभी समीर को मुस्लिम, तो कभी दलित बताने वाले नवाब ने अब उन्हें मुस्लिम साबित करने के लिए समीर की निकाह वाली तस्वीर साझा कर कहा है कि यह क्या किया है तूने समीर दाउद वानखेड़े। नवाब द्वारा साझा की गई यह तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। आप नीचे लगी तस्वीर में देख सकते हैं कि वे एक मौलाना के साथ नजर आ रहे हैं, जिस पर अब लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले भी नवाब मलिक ने  समीर को मुस्लिम बताया था। इसके कुछ दिनों बाद एनसीपी नेता ने नवाब को दलित बताया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए समीर वानखेड़े ने अनुसूचित जाति आयोग में एनसीपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

बता दें कि इससे पहले नवाब मलिक की बेटी ने भी समीर वानखेड़े के खिलाफ बम फोड़ा था, जिसमें उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें समीर वानखेड़े किसी कथित शबाना नाम की लड़की के साथ शादी के लिबास में नजर आ रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि यह समीर वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीर है। जिसे लेकर लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। इससे पहले इस पूरे मसले को लेकर समीर वानखेड़े की पत्नी और मलिक की बेटी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। वहीं, जिस तरह नवाब ने बीते दिनों समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाई है, उसे ध्यान में रखते हुए समीर के पिता ज्ञानचंद वानखेड़े ने एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में 2 करोड़ रूपए का मानहनि  का दावा किया है। फिलहाल हाईकोर्ट में इस पूरे मसले की सुनवाई हो रही है। माना जा रहा है कि नवाब मलिक इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में घिर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीटर पर सभी जांच एजेंसियों को हिदायत दी थी कि मैं जा रहा हूं दुबई, मुझ पर नजर रखना। इस तरह से सभी जांच एजेंसियों को निशाने पर लेने की वजह से सोशल मीडिया पर एनसीपी नेता की खूब किरकिरी हुई थी। लोगों ने उनकी खूब खिल्ली उड़ाई थी।

Nawab Malik

गौरतलब है कि बीते दिनों अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गोवा से मुंबई जा रही जहाज में रेव पार्टी के दौरान पकड़े गए थे, जिसके बाद काफी दिनों तक सलाखों में रहने के बाद अब उन्हें काफी लंबी कश्मकश के बाद रिहाई मिली है, लेकिन अभी वे शर्तों के साथ जिंदगी जी रहे हैं। कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से पहले ही कह दिया था कि अगर उन्होंने निर्धारित किए किसी शर्तों में किसी एक का भी उल्लंघन किया, तो उनकी जमानत याचिका खारिज हो सकती है। ऐसी स्थिति में उन्हें एक-एक कदम फूंक फूंक कर रखना पड़ रहा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि आर्यन की गिरफ्तारी के कुछ दिनों के बाद एनसीपी नेता की सक्रियता अपने चरम पर पहुंच गई। जिसे सियासी गलियारों में संदिग्धता भरी निगाहों से देखा जाने लगा। नवाब मलिक की इस सक्रियता को लेकर यहां तक कहा जाने लगा कि वे बीते दिनों अपने दामाद के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई से खफा होने के बाद भड़के हुए हैं। खैर, अब देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रूख अख्तियार करता है।