newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, धरने पर बैठे किसानों को लेकर लिया बड़ा फैसला

Farmers Protest: अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जो भी व्यक्ति हरियाणा में है उसकी चिंता करना मेरा कर्तव्य है। यहां बहुत बड़ी संख्या में किसान बैठे हुए हैं। हमने कल फैसला किया है कि हम इनका भी वैक्सीनेशन भी करेंगे और उनका कोरोना का टेस्ट भी करेंगे।

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 2,59,170 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं। बता दें कि यह लगातार छठा दिन है कि जब देश ने 2 लाख अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में कोविड से कुल 1,761 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में अब तक 1,80,530 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा की बात करें तो वहां भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल हरियाण सरकार ने राज्य में किसान कानूनों के विरोध में प्रदर्शन पर बैठे किसानों को  लेकर अनोखी पहल की है।

Farmers Protest

दरअसल हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि सूबे में किसान कानूनों के विरोध में प्रदर्शन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा और साथ में उनको वैक्सीन का टीका भी लगवाया जाएगा। इसकी जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जो भी व्यक्ति हरियाणा में है उसकी चिंता करना मेरा कर्तव्य है। यहां बहुत बड़ी संख्या में किसान बैठे हुए हैं। हमने कल फैसला किया है कि हम इनका भी वैक्सीनेशन भी करेंगे और उनका कोरोना का टेस्ट भी करेंगे।

बता दें कि सोमवार को हरियाणा में 6,842 नए कोविड मामले और 33 मौतें दर्ज़ की गई। वहीं राज्य में कुल मामले 3,63,813 हो गए हैं जिसमें 3,448 मृत्यु शामिल हैं।