newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sameer Wankhede vs Nawab Malik: नवाब मलिक ने शेयर किया वाट्सएप चैट, कहा– इन लोगों ने आर्यन को ऐसे फंसाया था

Nawab Malik: अब इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दो वाट्सएप चैट जारी किया है, जिमसें केपी गोसावी और एक मुखबरी के बीच हुई बातचीत दर्ज है। आज सुबह ही एनसीपी नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो वाट्सएप चैट जारी किए। इन चैट्स को जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि आर्यन खान को जानबूझकर फंसाया गया है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से एनसीपी नेता नवाब मलिक की सक्रियता ने तो केंद्र से लेकर प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। किंग खान के लाडले के बचाव में इतनी साहनुभूति तो किसी बॉलीवुड अभिनेता ने भी नहीं दिखाई जितनी की नवाब मलिक ने दिखाई। खुलेआम आर्यन का पक्ष लेते उन्होंने एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगाते उन्हें जांच के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया। कल तक आर्यन के खिलाफ जांच करने वाले समीर के खिलाफ जांच बैठाकर अपने द्वारा पेश किए गए सुबूतों से एनसीपी नेता ने समीर के खिलाफ मोर्चा खोल कर ही दम लिया। अब इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी नवाब मलिक खामोश नहीं बैठे हैं। अभी-भी उनके द्वारा लगातार किए जा रहे सनसनीखेज खुलासों का सिलसिला जारी है।

अब इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दो वाट्सएप चैट जारी किए हैं, जिमसें केपी गोसावी और एक मुखबरी के बीच हुई बातचीत दर्ज है। आज सुबह ही एनसीपी नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो वाट्सएप चैट जारी किए। इन चैट्स को जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि आर्यन खान को जानबूझकर फंसाया गया है। एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि इन लोगों ने पहले ही तय कर लिया था कि क्रूज पार्टी में शामिल हने जा रहे कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी है। नवाब मलिक ने किसी कासिफ खान नाम के शख्स का जिक्र किया है। उन्होंने इसे लेकर एनसीबी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर अब तक काशिफ खान से क्यों नहीं सवाल किया गया। एनसीबी नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर काशिफ खान और समीर दाउद वानखेड़े के बीच क्या ताल्लुकात हैं। उन्होंने कहा कि काशिफ खान समीर वानखेड़े का मनी कलेक्टर है। उन्होंने कहा कि कासिफ खान और मनीष भानुशाली इस मामले में आरोपी है।

nawab malik

नवाब मलिक ने आगे कहा कि आखिरकार एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी  के आयोजकों पर क्यों नहीं कोई कार्रवाई की। आखिरकार किसी आयोजक को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। एनसीबी नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि पार्टी के आयोजकों के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि पार्टी का आयोजक ही समीर वानखेड़े का दोस्त था, इसलिए उसके खिलाफ नरम रुख अख्तियार किया गया था।