newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि देने के लिए रवीश कुमार ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट और फिर उसे किया 11 बार एडिट, जानिए क्यों

Rohit Sardana: वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल आजतक के शीर्ष एंकरों में से एक रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया है। रोहित सरदाना कोरोना संक्रमण से भी जूझ रहे थे। रोहित सरदाना साल 2017 में जी न्यूज का साथ छोड़ने के बाद आजतक संग जुड़े थे।

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल आजतक के शीर्ष एंकरों में से एक रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया है। रोहित सरदाना कोरोना संक्रमण से भी जूझ रहे थे। रोहित सरदाना साल 2017 में जी न्यूज का साथ छोड़ने के बाद आजतक संग जुड़े थे। वह आजतक पर डिबेट शो ‘दंगल’ की मेजबानी करते थे। उन्हें साल 2018 में गणेश विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह टीवी न्यूज जर्नलिज्म के चर्चित चेहरों में से एक थे। रोहित सरदाना के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी।

लेकिन इस गमगीन माहौल में भी कुछ पत्रकार ऐसे हैं जो अपना एजेंडा चलाने से भी बाज नहीं आए। हम बात कर रहे है एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार की। यूं तो वो रोहित सरदाना को एक लाइन में भी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते थे, लेकिन एक लाइन में एजेंडा सेट नहीं होता न, इसलिए अपनी आदत के मुताबिक एक लंबा पोस्ट लिख दिया और इतना ही नहीं उसे 11 बार एडिट भी किया।

ravish kumar

रोहित को श्रद्धांजलि देने वाली इस पोस्ट में रवीश ने उन्हें (रोहित सरदाना) सरकार का पत्रकार बताते हुए कहते हैं कि ‘सरकार को अपने पत्रकारों की मदद करने में पीछे नहीं हटना चाहिए।’ लेकिन फिर 11 बार में उसे एडिट करते हुए सरकार का पत्रकार हटाकर सिर्फ पत्रकार कर दिया। इसके अलावा डॉक्टरों के इलाज, दवा, अस्पताल पर भी सवाल उठाए। उन्हें रवीश जी से पूछ कर दवा वगैरह और इलाज वगैरह करना चाहिए था।

एक तरफ जहां रोहित के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी। तो वहीं रवीश कुमार ऐसे माहौल में भी एजेंडा चलाने से भी बाज नहीं आ रहे है। वह लगातार सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ ऐसा लिखते रहते है जिससे चलते वह ट्रोल भी हो जाते है।