newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: देश में बुलडोजर अभियान जारी, यूपी-एमपी के बाद सूरत में अवैध संपत्तियां जमींदोज

Gujrat: उत्तर प्रदेश में और मध्य प्रदेश की राह पर चलते हुए अब गुजरात पुलिस ने भी इलाके में धौंस जमाए डॉन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खुद को डॉन बताने वाले व्यक्ति की संपत्ति या तो अटैच हो रही है या गैरक़ानूनी साबित होने पर उस पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली। देश के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में ‘बाबा'(आदित्यनाथ) और ‘मामा’ (शिवराज सिंह चौहान) द्वारा गैंगस्टर्स और भू-माफियाओं पर बुलडोजर चलने के बाद अब गुजरात के सूरत में ‘दादा’ (CM भूपेंद्र पटेल) का बुलडोजर’ चला है। सूरत की पुलिस ने इन भू-माफियाओं के अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सज्जू कोठरी और उसके भाई आरिफ कोठरी की गैर-कानूनी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है। डॉन आरिफ कोठारी की तलाश सूरत पुलिस को लम्बे समय से थी और मंगलवार की रात को वो सूरत के रांदेर इलाके में नजर आया, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा। लेकिन स्थानीय लोगों की सहायता से वो खुद को छुड़ा कर भाग निकला। इसके बाद कल गुरूवार को सूरत पुलिस सुभाषनगर इलाके में उसे पकड़ने के लिए उसके क्लब पर पहुंची। यहां उसने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी थी। उस इलाके में पूरी तरह से किलेबंदी थी और कई बैरियर बना रखे थे।

इसके बाद पुलिस ने उसकी इस अवैध संपत्ति को तोड़ कर अंदर घुसने की कोशिश की और उसकी इस संपत्ति को भी नष्ट कर दिया। अब पुलिस जमीन के असली मालिक की तलाश में है। बता दें, कि उत्तर प्रदेश में और मध्य प्रदेश की राह पर चलते हुए अब गुजरात पुलिस ने भी इलाके में धौंस जमाए डॉन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खुद को डॉन बताने वाले व्यक्ति की संपत्ति या तो अटैच हो रही है या गैरक़ानूनी साबित होने पर उस पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। सूरत में अभी तक कुल 16 गुनहगारों की प्रॉपर्टी सीज की गई है।