newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

छिपे जमातियों को पकड़ने के लिए नया अभियान, सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे तबलीगी जमात को बड़ी वजह बताया जा रहा है। कानपुर में छिपे जमातियों की खोज के लिए पुलिस ने एक और नया ऑपरेशन शुरू किया है।

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे तबलीगी जमात को बड़ी वजह बताया जा रहा है। कानपुर में छिपे जमातियों की खोज के लिए पुलिस ने एक और नया ऑपरेशन शुरू किया है। राज्य के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने ऐलान किया है कि छिपे जमातियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोरी हो रही है। वहीं कानपुर में भी करोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। जहां हॉटस्पॉट के इलाके भी बढ़कर 16 हो गए है।

वहीं जमातियों की धरपकड़ के लिए प्रशासन ने प्रयास भी तेज कर दी हैं। डीआईजी अनंत देव तिवारी बताया कि जमातियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। और साथ ही यह भी कहा है कि जमातयों की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में शहर को सुरक्षित रखा जाएगा और जमातीयों को पकड़ा जाएगा।

Jammu Kashmir Corona icon

बता दें कि रविवार को यूपी में 125 नए केस सामने आये। जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई। इसमें से 781 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर उनके संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। वहीं अभी तक 127 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 17 लोगों की इस महामारी से जान चली गई है।