newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET PG Exam New Date Announced : नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख घोषित, नीट यूजी मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

NEET PG Exam New Date Announced : एनबीईएमएस की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी। उसी दिन दो पालियों में परीक्षा का आयोजिन होगा। हालांकि कट ऑफ की डेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है वो 15 अगस्त ही रहेगी।

नई दिल्ली। नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी। उसी दिन दो पालियों में परीक्षा का आयोजिन होगा। हालांकि कट ऑफ की डेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है वो 15 अगस्त ही रहेगी। जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसे जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि नीट पीजी परीक्षा इससे पहले 23 जून को होनी थी लेकिन नीट यूजी परीक्षा को लेकर मचे घमासान के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले हफ्ते ही अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी जाएगी। दूसरी तरफ, नीट यूजी परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। सरकार ने कहा है कि जब तक इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं मिल जाते कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र एक दो सेंटर पर नहीं बल्कि पूरे भारत में लीक हुआ है तब तक वो इस परीक्षा को रद्द नहीं करना चाहिए।

इसके पीछे सरकार ने उन होनहार विद्यार्थियों का हवाला दिया है जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा में सफलता अर्जित की है। सरकार ने कोर्ट में यह भी जानकारी दी है कि प्रश्नपत्र लीक संबंधी जांच के लिए इसरो के पूर्व चेयरमैन के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का भी गठन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है। यह समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले में गहनता से जांच जारी है और जो भी इसके पीछे होगा जल्द ही उसका नाम उजागर हो जाएगा।