newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- झूठे दावों की खुल रही पोल

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर तंज कसा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर लिखा, लखनऊ में बैठकर ही यूपी सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है।

priyanka gandhi

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं यूपी से आ रही खबरों के अनुसार प्रदेश में बदइंतजामी चरम पर है। इसके चलते प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”लखनऊ में बैठकर ही यूपी सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है। यूपी में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा।”

corona

बता दें कि यूपी में गुरुवार को रिकॉर्ड 2083 मरीज मिले। चार महीने में पहली बार मरीजों की संख्या दो हजार पार हो गई। इससे पहले प्रदेश में एक दिन में अधिकतम मरीज मिलने का रिकॉर्ड 15 जुलाई को बना था, जब एक दिन में 1685 कोविड पॉजिटिव मिले थे।