newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter की कायराना करतूत जारी, अब नए IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक

Twitter: दरअसल ट्विटर ने सोमवार को नए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट दिया है। हालांकि ये पहला मौका नहीं जब माइक्रोब्लॉगिंग  साइट ट्विटर (Twitter) ने इस तरह की घटिया हरकत की हो।

नई दिल्ली। नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच तकरार जारी है। नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए आईटी कानूनों को लेकर ट्विटर को चेतावनी भी दे चुके है। भारत सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर के तेवर अब ढ़ीले पड़ते जा रहे है। जिसके बाद ट्विटर ने भारत में विनय प्रकाश (Vinay Prakash) को शिकायत निवारण अधिकारी (RGO) नियुक्त किया। इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी का स्थानीय पता भी दिया गया है, लेकिन ट्विटर की कायराना हरकतें अभी भी जारी है। दरअसल ट्विटर ने सोमवार को नए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट दिया है। हालांकि ये पहला मौका नहीं जब माइक्रोब्लॉगिंग  साइट ट्विटर (Twitter) ने इस तरह की घटिया हरकत की हो। इससे पहले भी ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया दिया था, हालांकि बाद में फिर उसे रिस्टोर कर दिया था।

twitter

फिलहाल ट्विटर की तरफ से इम मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि ऐसे मंत्री के अकाउंट का यूजरनेम या हैंडल बदलने की वजह से हो सकता है, क्योंकि पहले उनका ट्विटर हैंडल राजीव MP था, जो उन्होंने बाद में राजीव GOI कर दिया।हालांकि, थोड़ी देर बाद ही ब्लू टिक को फिर से बहाल कर दिया गया।

Rajeev Chandrasekhar Tweet