newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam: असम परिसीमन विवाद में नया मोड़, बीजेपी नेता राजेन गोहैन ने दिया इस्तीफा

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि पार्टी निकट भविष्य में इस सीट से चुनाव नहीं जीत पाएगी। गोहैने कहा कि बीते दिनों उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा से इस संदर्भ में बात की थी, लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला था।

नई दिल्ली। आमतौर पर असम परिसीमन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार रहता है। इस पर सभी की अपनी अलग-अलग राय है। वहीं, अब इसे लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, असम परिसीमन विवाद को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेन गोहैन ने असम असम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि पार्टी निकट भविष्य में इस सीट से चुनाव नहीं जीत पाएगी। गोहैन ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा से इस संदर्भ में बात की थी, लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला था। इतना ही नहीं, गोहैन ने इस बारे में असम के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया की वजह नागांव लोकसभा सीट बीजेपी के लिए जीत के लायक नहीं रह गई है।

जनसंख्यायिकी बदलाव के कारण यह सीट अब बीजेपी के लिए किसी भी प्रकार से हितकारी साबित नहीं रहने वाली है। यही नहीं, गोहैन ने बीते दिनों अमित शाह को भी इस बारे में अवगत कराया था। उन्होंने शाह से इस बारे में सिफारिश करने के लिए भी कहा था। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।