newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल : ग्रीन जोन में आये नए संक्रमित मामले, उत्तरी दिनाजपुर से 4 सहित 8 हुई संख्या

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोराना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। इनमें से 4 मामले ‘ग्रीन जोन’ घोषित उत्तरी दिनाजपुर से हैं। उत्तर बंगाल के मालदा से भी शनिवार को चार लोगों के कोराना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोराना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। इनमें से 4 मामले ‘ग्रीन जोन’ घोषित उत्तरी दिनाजपुर से हैं। उत्तर बंगाल के मालदा से भी शनिवार को चार लोगों के कोराना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

india Corona case
उत्तरी दिनाजपुर के जिलाधिकारी अरविंद मीणा ने कहा, “जिले के तीन इलाकों से चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दो रायगंज से और हेमताबाद व श्यामपुर से एक-एक। “उत्तरी दिनाजपुर राज्य के आठ ग्रीन जोन जिलों में से एक है।

Corona Test

मीणा ने कहा, “संक्रमित पाए गए ये चारों लोग अपने जिले से कोलकाता गए थे। ये कैसे संक्रमित हुए, यह पता लगाने के लिए हम जरूरी कदम उठा रहे हैं।”

india Corona
आपको बता दें कि देश में कोरोना का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,109 हो गई है। इसके अलावा इस महामारी से अब तक 19,358 लोग ठीक हो चुके है।