newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी की बढ़ी मुश्किलें, यूपी लाने की तैयारी तेज

Munawwar Faruqui: बता दें कि अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में आए गुजरात(Gujarat) के जूनागढ़ निवासी मुनव्वर फारुखी(Munawwar Faruqui) के अलावा इंदौर के चार और लोगों के खिलाफ इंदौर में हिंदूवादी एकलव्य सिंह गौर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लाइव शो के दौरान भगवान राम-सीता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी (Comedian Munawar Farukhi) को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब इस मामले में मुनव्वर फारुखी की परेशानी और बढ़ गई है। बता दें कि फारूकी के ख़िलाफ़ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस मुनव्वर फारुकी को रिमांड पर उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि फारुखी अभी इंदौर में बंद है। इसके साथ प्रयागराज पुलिस ने वारंट बी मांगा है। बता दें कि अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में आए गुजरात के जूनागढ़ निवासी मुनव्वर फारुखी के अलावा इंदौर के चार और लोगों के खिलाफ इंदौर में हिंदूवादी एकलव्य सिंह गौर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। दर्ज की गई लिखित शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर इनकी गिरफ्तारी की गई थी।

Munawar Farukhi

वहीं इंदौर में साल की शुरुआत में कैफे 56 दुकान एरिया में एक कॉमेडी शो रखा गया था। इसको लेकर एकलव्य सिंह ने बताया था कि वो अपने दोस्तों के साथ शो देखने गए थे। वहां पर कॉमेडियन ने अभद्र टिप्पणी की। जिसके चलते वहां पर शो में विवाद भी हुआ। इसके बाद एकलव्य सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

बता दें कि मुनव्वर फारुकी की जमानत को लेकर ताजा अपडेट है कि कॉमेडियन की जमानत पर फैसला अब एक सप्ताह बाद होगा। बीते शुक्रवार को हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस द्वारा केस डायरी पेश नहीं किए जाने के चलते इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।