newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA ने सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश और उसके सहयोगी को बेंगलुरू से किया गिरफ्तार

स्वप्ना और उसके साथी मामले के प्रकाश में आने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से फरार थे। एनआईए ने शुक्रवार को मामले को अपने हाथ में ले लिया और आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निवारक) अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक त्वरित कार्रवाई में केरल सोना तस्करी मामले में कथित संलिप्तता के लिए स्वप्ना सुरेश और उसके साथी संदीप नायर को यहां हिरासत में ले लिया। शहर पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, “एनआईए के अधिकारियों ने स्वप्ना और उसके सहयोगी (संदीप) को इस सप्ताह यूएई से केरल के लिए 30 किलो सोने की तस्करी में कथित भूमिका के लिए शहर के एक घर से हिरासत में ले लिया है।”

Swapna Suresh Kerala

दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम ले जाया जाएगा और पुलिस या न्यायिक हिरासत के लिए किसी स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

केरल की राजधानी में स्थित यूएई कंसुलेट की पूर्व कर्मचारी स्वप्ना उन चार आरोपियों में शामिल है, जिनके खिलाफ एनआईए ने दुबई से राजनयिक बैगेज के जरिए सोने की तस्करी कर पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम लाने में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया है।

Swapna Suresh

स्वप्ना और उसके साथी मामले के प्रकाश में आने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से फरार थे। एनआईए ने शुक्रवार को मामले को अपने हाथ में ले लिया और आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निवारक) अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की। अन्य दो आरोपी पी.एस. सारिथ और फाजिल फरीद हैं।