newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raids On ISIS: महाराष्ट्र में आईएसआईएस के खिलाफ एनआईए की कई जगह छापेमारी, कल बिहार में पीएफआई पर हुआ था एक्शन

पिछले दिनों गुजरात एटीएस ने भी आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का पोरबंदर में भंडाफोड़ किया था। गुजरात एटीएस ने एक महिला समेत 4 आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गुजरात एटीएस के मुताबिक ये लोग देशभर में कई जगह आतंकी हमलों की प्लानिंग कर रहे थे।

मुंबई। आतंकी संगठन आईएसआईएस के संबंध में एनआईए ने महाराष्ट्र में कई जगह छापे मारे हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने आईएसआईएस से संबंध रखने वालों की धरपकड़ के लिए महाराष्ट्र में 4-5 जगह छापेमारी शुरू की है। इससे पहले एनआईए ने रविवार को बिहार के पटना और दरभंगा में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लोगों पर छापेमारी की थी। बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार करने की भी खबर आई थी। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में आज की छापेमारी में आईएसआईएस से जुड़े लोगों की एनआईए की टीमें गिरफ्तार कर सकती है। जानकारी के मुताबिक मुंबई और पुणे में एनआईए की छापेमारी जारी है। मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहने वाले एक शख्स ने 28 जून को आईएसआईएस से संपर्क साधा था। जुबैर शेख नाम के एक युवक को हिरासत में लिए जाने की खबर है। इससे पहले आईएसआईएस के मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

isis module gujarat ats
गुजरात के पोरबंदर में पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकी।

पिछले दिनों गुजरात एटीएस ने भी आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का पोरबंदर में भंडाफोड़ किया था। गुजरात एटीएस ने एक महिला समेत 4 आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गुजरात एटीएस के मुताबिक ये लोग देशभर में कई जगह आतंकी हमलों की प्लानिंग कर रहे थे। आईएसआईएस के मॉड्यूल की तलाश में एनआईए भी पहले यूपी समेत कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है। आईएसआईएस में केरल से भी कुछ लोग सीरिया जाकर शामिल हुए थे। इनके बारे में खुलासा होने के बाद ही आईएसआईएस पर जांच एजेंसियों और पुलिस ने कार्रवाई तेज की।

pfi arrest

 

वहीं, प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के लोगों की भी धरपकड़ के लिए एनआईए लगातार कोशिश जारी रखे हुए है। आए दिन पीएफआई के लोगों पर छापेमारी की जा रही है। बिहार के फुलवारी शरीफ से पिछले साल पीएफआई के 2 लोग पकड़े गए थे। उनके पास मिले दस्तावेज से खुलासा हुआ था कि पीएफआई 2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहता है। जिसके बाद संगठन के लोगों को एनआईए ने लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार किया और फिर केंद्र की मोदी सरकार ने पीएफआई को प्रतिबंधित घोषित किया था।