newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: हेल्थ इंडेक्स पर योगी सरकार को घेरने वाले अखिलेश यादव की बोलती नीति आयोग के CEO का बयान सुनकर हो जाएगी बंद

Health Index: नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा है कि हम छोटे राज्यों, बड़े राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलग-अलग रैंक करते हैं। उत्तर प्रदेश ने पिछले 2 वर्षों में सबसे अच्छा काम किया है, इसलिए यूपी डेल्टा रैंकिंग में नंबर 1 यानी बेहतर रैंकिंग में है। असम दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर है।

नई दिल्ली। नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक जारी होने के बाद अखिलेश यादव को यूपी सरकार को घेरने का एक मौका मिल गया। अखिलेश यादव ने इस मौके तुरंत पकड़ा और योगी सरकार को कोसने में कोई कसार नहीं छोड़ी। दरअसल नीति आयोग के अनुसार, बड़े राज्यों में, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल को पहला नंबर हासिल हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है। चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में 2019-20 (संदर्भ वर्ष) की अवधि को ध्यान में रखा गया है। हालांकि अब नीति आयोग के CEO ने जो जानकारी दी है उसे सुनकर अखिलेश यादव भी परेशान हो सकते हैं।

akhilesh yadav

दरअसल नीति आयोग द्वारा जारी किये स्वास्थ्य सूचकांक में यूपी सबसे निचले पायदान पर रहा है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है यूपी की बीजेपी सरकार की सच्ची रिपोर्ट. दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती। यूपी की सेहत खराब करने वालों को जनता बाइस में जवाब देगी।” हालांकि अब नीति आयोग के CEO ने जो जानकारी दी है उसे सुनकर अखिलेश यादव थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं।

नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा है कि हम छोटे राज्यों, बड़े राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलग-अलग रैंक करते हैं। उत्तर प्रदेश ने पिछले 2 वर्षों में सबसे अच्छा काम किया है, इसलिए यूपी डेल्टा रैंकिंग में नंबर 1 यानी बेहतर रैंकिंग में है। असम दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर है। इसका मतलब ये है कि यूपी में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त सुधार देखने को मिली यही वजह है कि डेल्टा रैंकिंग में नंबर 1 पर उत्तर प्रदेश है।

19 बड़े राज्यों में से अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश ने किया है और मैं पिछले वर्षों में इस बहुत मजबूत प्रदर्शन और इस सुधार के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहता हूं। ये बातें राजीव कुमार, उपाध्यक्ष, नीति आयोग ने राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण पर कहीं है।


नीति आयोग द्वारा जारी किये स्वास्थ्य सूचकांक में  केरल को पहला स्थान, तमिलनाडु को दूसरा स्थान, तेलंगाना को तीसरा, आंध्र प्रदेश चौथे, महाराष्ट्र पांचवें, गुजरात छठवें, हिमाचल प्रदेश सातवें, पंजाब आठवें, कर्नाटक नौवें, छत्तीसगढ़ दसवें, हरियाणा ग्यारहवें, असम बारहवें, झारखंड तेरहवें, ओडिशा चौदहवें, उत्तराखंड पंद्रहवें, राजस्थान सोलहवें, मध्य प्रदेश सत्रहवें, बिहार अट्ठारहवें स्थान पर है।