newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ओवैसी पहुंचे हापुड़, तो स्वागत में मनबढ़ समर्थकों ने किया हुड़दंग, उड़ाई कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

Owaisi in Hapur: ओवैसी के सक्रिय होने से सबसे अधिक नुकसान सपा को होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि यूपी में ओवैसी के आने से मुस्लिम वोटों पर समाजवादी पार्टी की पकड़ ढीली होगी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए अपना जोर लगा रहे हैं। इसी के चलते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हापुड़ पहुंचे। उनके इस दौरे पर उनके साथ समर्थकों का हुजूम दिखा। इसके अलावा मनबढ़ समर्थकों ने जमकर हुड़दंग किया। वहीं कोरोना नियमों की धज्जियां भी खूब उड़ाईं। गुरुवार को ओवैसी ने गाजियाबाद का रुख किया और वहां पर अपनी पार्टी के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। वे हापुड़ भी गए जहां पर औवैसी का जोरदार स्वागत हुआ। उनके समर्थक इस दौरान काफी जोश में दिखे और इस जोश में उन्होंने खूब जमकर हुड़दंग किया। इस दौरान ना कोई कोरोना की गाइडलाइन पालन की गई और ना ही किसी सो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। बता दें कि इसको लेकर जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें समर्थकों की संख्या भारी तादाद में दिखी। हर एक औवैसी के साथ सेल्फी क्लिक करवाना चाहता था और उनसे एक बार मिलना चाहता था।

owaisi in hapur

बता दें कि इस दौरान ओवैसी ने मीडिया से अधिक बात नहीं की। इससे अलग उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार हमारा संगठन 70 ज़िलों में मज़बूत है। प्रदेश में हम अपने संगठन को मज़बूत करेंगे। 80-100 विधानसभा सीटों पर लगभग 70% बूथों पर AIMIM पार्टी की पकड़ है।

बता दें कि जिस तरह से ओवैसी यूपी में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं उससे उत्तर प्रदेश में सक्रिय राजनीतिक दलों को काफी करारी टक्कर मिल रही है। वैसे ओवैसी के सक्रिय होने से सबसे अधिक नुकसान सपा को होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि यूपी में ओवैसी के आने से मुस्लिम वोटों पर समाजवादी पार्टी की पकड़ ढीली होगी।