newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : देश के 80 जिलों में 14 दिनों से कोई मामला नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कल से आज तक 491 लोग ठीक हुए हैं, 4748 हो गए हैं, अब हमारा रिकवरी रेट 20.57% है, पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि पिछले 14 दिनों से 80 जिलों में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि सरकार इस घातक वायरस को रोकने के लिए पूरी ताकत से जुटी है, वहीं इसे नियंत्रित करने के लिए देश को 3 मई तक बंद किया गया है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कल से आज तक 491 लोग ठीक हुए हैं, 4748 हो गए हैं, अब हमारा रिकवरी रेट 20.57% है, पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है। लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 के 1684 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसके बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। उनका कहना है कि देश में 80 जिले ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि जो क्षेत्र हॉटस्पॉट नहीं हैं वहां कुछ छूट दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक गतिविधियों, उद्योगों को लेकर कुछ गलतफहमी थी। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है। किसी फैक्ट्री में संक्रमण होने पर मालिक को सजा नहीं होगी, गृह मंत्रालय के आदेश को गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें दिशा-निर्देशों की सही जानकारी दें। और छूट के दौरान दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो।


सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 6 इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों (IMCT) का गठन किया था, कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 4और IMCT का गठन किया है जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रहीं हैं।