newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: यूपी के सीएम योगी ने दंगाइयों को फिर दी चेतावनी, कहा- यहां कुछ किया तो…

योगी ने 2017 में पहली बार यूपी की सत्ता संभालने के बाद ही गुंडे-बदमाशों और माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा था। योगी के निर्देश पर दशकों से हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस एक्टिव हुई। नतीजे में कई इनामी ढेर हुए, तो कई ने खुद थानों और कोर्ट में जाकर सरेंडर किया।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा है कि सूबे में दंगा-फसाद या गुंडागर्दी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। योगी ने एक कार्यक्रम में कहा कि रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में जुलूसों पर हमले हुए, लेकिन यूपी में ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि यूपी अब प्रगति की राह पर चल रहा है। योगी ने सीधे कहा कि 25 करोड़ की आबादी होने के बाद भी ऐसी घटनाएं न होना साफ कर रहा है कि सरकार अच्छे से काम कर रही है। वीडियो में सीएम योगी कहते है कि 25 करोड़ की आबादी यूपी में रहती है। 800 से ज्यादा जगहों पर रामनवमी की शोभा यात्रा के जुलूस थे और इसके साथ-साथ रमजान का महीना भी है रोजा इफ्तियार के कार्यक्रम भी चल रहे होगें। कही भी कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई। दंगा-फसाद तो दूर की बात है। ये उत्तर प्रदेश की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है।

बता दें कि योगी ने 2017 में पहली बार यूपी की सत्ता संभालने के बाद ही गुंडे-बदमाशों और माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा था। योगी के निर्देश पर दशकों से हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस एक्टिव हुई। नतीजे में कई इनामी ढेर हुए, तो कई ने खुद थानों और कोर्ट में जाकर सरेंडर किया। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे नामचीन डॉन को जेल भिजवाकर योगी सरकार ने साफ कर दिया कि यूपी में लोगों की सुरक्षा और अमन-चैन को किसी तरह का खतरा पैदा नहीं होने देंगे। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को भी योगी ने अपनी टॉप प्रायरिटी में रखा है।

cm yogi buldozar

यूपी में दोबारा सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने इस तरह की सख्ती को और प्रभावी तरीके से लागू करने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बात करें शोहदों की, तो योगी की पुलिस ने अप्रैल के एक हफ्ते में ही 440 शोहदों को पकड़कर जेल भेजा है। कई बदमाश उसने मारे भी हैं। इनमें वाराणसी में मारा गया 2 लाख का इनामी भी है। योगी ने जिस दिन शपथ ली थी, उसी दिन लखनऊ पुलिस ने भी 1 लाख के इनामी बदमाश को ढेर किया था।